Blood Donation : ब्लड बैंक में हो गई खून की कमी तो युवाओं ने एक फोन काल पर सहयोगी की याद में लगा दिया कैंप

Blood Donation : ब्लड बैंक में हो गई खून की कमी तो युवाओं ने एक फोन काल पर सहयोगी की याद में लगा दिया कैंप
X
शिविर में विजय गुप्ता ने 21वीं बार, राजेश कुमार ने 9 वीं बार, प्रतीक शर्मा ने 25 वीं बार, गुलशन मचल ने 12वीं बार, प्रदीप सिंह ने दसवीं बार, भूपाल सिंह व रोहित कुमार ने 5 वीं बार, राम कुमार ने तीसरी बार रक्तदान किया।

बराड़ा (अंबाला)। जिला युवा विकास संगठन द्वारा गांव थंबड़ में तरुण कौशल की याद में रक्तदान कैंप (Blood donation Camp) का आयोजन किया गया। जिसमें रक्तदानियों ने बढ़-चढ़क़र भाग लिया। इस कैंप का आयोजन संगठन के वरष्ठि सदस्य जसवंत सिंह व प्रतीक शर्मा की देखरेख में हुआ। इस कैंप में 50 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।

संगठन के वरिष्ठ सदस्य व चाइल्ड लाइन अंबाला के डायरेक्टर गुरदेव सिंह मंडेर, महासचिव बलजिंदर कुमार, कार्यकारिणी सदस्य मदन गोपाल धीमान ने बताया कि 2 दिन पहले ही रेडक्रॉस की तरफ से कॉल आई कि अंबाला ब्लड बैंक में ब्लड की कमी हो गई है। जिस पर संगठन ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यहां मुख्यअतिथि के तौर पर बराड़ा के पूर्व सरपंच टीटू वधवा व विशिष्ट अतिथि हैप्पी चौहान ने शिरकत की। इस अवसर पर वधवा ने कहा कि तरुण कौशल समाजसेवा के लिए दिन-रात तैयार रहते थे। सभी उनके दिखाए मार्ग पर चल रहे है और उनकी इस मुहिम को आगे बढ़ा रहे है।

रक्तदान शिविर में जहां दंपति महेश कुमार व शिवानी ने एक साथ रक्तदान किया तो वही गांव के ही दो सगे भाई भीम सिंह व मोहन सिंह ने एक साथ रक्तदान कर रक्तदान शिविर की शोभा बढ़ाई। शिविर में विजय गुप्ता ने 21वीं बार, राजेश कुमार ने 9 वीं बार, प्रतीक शर्मा ने 25 वीं बार, गुलशन मचल ने 12वीं बार, प्रदीप सिंह ने दसवीं बार, भूपाल सिंह व रोहित कुमार ने 5 वीं बार, राम कुमार ने तीसरी बार रक्तदान किया।

इस अवसर पर संगठन कार्यकारिणी सदस्य सूरजपाल, जंगबीर सिंह मोजी, उमेश धीमान, रमन सैनी, डिंपल राणा, रिंकू राणा, अनमोल ,चिराग, विशाल, भानु, शेखर, शिवकुमार, बट्टिू राणा, विजय, संजीवनी ब्लड बैंक की टीम का नेतृत्व कर रहे डॉ राजवीर सिंह, कमल सिंह, सुरेंद्र शर्मा, गीता व चाइल्डलाइन कोऑर्डिनेटर अजय तिवारी,रूबल उपस्थित रहे।

Tags

Next Story