पंजाब बार्डर पर झाड़ियों में युवक का शव मिलने से मचा हडकंप, पिछले कई दिनों से लापता था

हरिभूमि न्यूज. रतिया
गांव पिलछियां में शुक्रवार देर शाम को शराब ठेका के पीछे झाड़ियों में बनी नाली में पंजाब बॉर्डर के पास एक 32 वर्षीय युवक का शव मिला। शव मिलने से क्षेत्र के आसपास हड़कंप मच गया। वहां आसपास घूम रहे लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर एएसआई राधाकृष्ण टीम सहित मौके पर पहुंच गए और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। मौके पर सीन आॅफ क्राइम की टीम को भी बुलाया गया। शव मिलने की सूचना पर वहां भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।
भीड़ को देखकर पंजाब क्षेत्र के कुछ लोग भी मौके पर आ गए जिन्होंने मृतक की पहचान घुरकनी निवासी अवतार सिंह के रूप में हुई है। शव की जानकारी मिलने पर मृतक के परिजनों को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर मृतक के परिजन मौके पर आ गए। पुलिस ने मृतक के भाई गुरपाल के बयानों पर इत्तफाकिया करके शव को कब्जे में लेकर नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवाया दिया है। शव का शनिवार सुबह पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। बताया गया है कि मृतक 5-6 दिन से लापता था। परिवार के लोग उसकी तलाश कर रहे थे। शुक्रवार देर शाम को ग्रामीणों देखा कि कुछ लोग रोड से गुजर रहे थे तभी ठेका के पीछे पंजाब बॉर्डर के पास बनी नाली में एक शव पड़ा था। सदर थाना प्रभारी देवेंद्र नैन बताया कि पंजाब बॉर्डर के पास पिलछिया गांव में एक युवक की लाश मिली है। युवक के शरीर पर किसी तरह के कोई निशान नहीं है। शव थोड़ा गली-सड़ी अवस्था में है तथा 5-6 दिन पुराना लग रहा है। फिलहाल मृतक के भाई के बयानों पर 174 के तहत कार्रवाई करके शनिवार सुबह मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करवाया जाएगा और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS