पुलिस महकमे में हड़कंप, सिरसा में पुलिसकर्मियों पर हमला कर भागे दो बंदी

पुलिस महकमे में हड़कंप, सिरसा में पुलिसकर्मियों पर हमला कर भागे दो बंदी
X
सिरसा के नागरिक अस्पताल में दोनों का उपचार चल रहा था लेकिन बताया जा रहा है कि जेल में यह सब ड्रामा भागने के लिए रचा गया बुधवार सुबह दोनों कैदी पुलिस पर हमला कर मौके से भाग निकले अब सिरसा पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई है।

सिरसा जिला जेल में दो पक्षों के बीच हुए झगड़े के मामले में सिरसा के नागरिक अस्पताल में दाखिल दो बंदी बुधवार सुबह वार्ड से पुलिस को धक्का देकर भाग गए। पुलिस ने इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में अलर्ट करवा दिया है और रेलवे स्टेशन के अलावा बस स्टैंड पर भी पुलिस तलाश कर रही है। बताया जाता है कि एक बंदे ने सोच के बहाने वहां पर मौजूद पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया और केबिन तोड़कर भाग निकले।

पुलिस जानकारी के अनुसार, सोमवार रात जिला जेल में कैदियों के दो पक्ष में झगड़ा हो गया था और इस दौरान सिविल लाइन थाना पुलिस में मुकदमा दर्ज किया गया था। इस झगड़े में घायल बंदी सोनू उर्फ पप्पी पुत्र बलकार सिंह व पंजाब के बठिंडा जिला निवासी काका सिंह उर्फ सुखविंदर सिंह को सिरसा के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया दोनों का यहां उपचार चल रहा था लेकिन बताया जा रहा है कि जेल में यह सब ड्रामा भागने के लिए रचा गया बुधवार सुबह दोनों कैदी पुलिस पर हमला कर मौके से भाग निकले। अब सिरसा पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई है।

सिरसा शहर थाना प्रभारी बनवारीलाल के मुताबिक एक बंदे ने शौच का बहाना बनाया और पुलिस कर्मचारी पर हमला कर दोनों भाग निकले । दोनों की धरपकड़ के लिए नाकाबंदी कर दी गई है और बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर भी तलाश की जा रही है। बता दें कि सिरसा के नागरिक अस्पताल में जेल से आने वाले कैदियों व बंदियों के लिए अलग से वार्ड बनाया गया है जिसमें इनका उपचार किया जाता है।

Tags

Next Story