तोशाम में पानी को लेकर मचा हाहाकार : 15 दिन से लोगों के घरों में नहीं हो रही पानी की सप्लाई

तोशाम में पानी को लेकर मचा हाहाकार : 15 दिन से लोगों के घरों में नहीं हो रही पानी की सप्लाई
X
ग्राम पंचायत द्वारा पानी का टैंकर घर.घर पहुंचाया जा रहा है लेकिन करीबन 30 हजार लोगों की आबादी वाले कस्बे में ग्राम पंचायत द्वारा की जाने वाली पानी के टैंकरों की सप्लाई ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रही है।

हरिभूमि न्यूज,तोशाम। कस्बे में संबंधित विभाग द्वारा पीने के पानी की सप्लाई न होने के कारण पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। पिछले करीबन 15 दिन से हर कोई पीने के पानी की समस्या से बेहद परेशान है। लोगों के घरों में नहाने के लिए पानी तो बहुत दूर की बात बल्कि पानी पीने के लिए भी संकट पैदा हो गया है। हालांकि ग्राम पंचायत द्वारा पानी का टैंकर घर.घर पहुंचाया जा रहा है लेकिन करीबन 30 हजार लोगों की आबादी वाले कस्बे में ग्राम पंचायत द्वारा की जाने वाली पानी के टैंकरों की सप्लाई ऊंट के मुंह में जीरा साबित हो रही है। जिससे पानी की कमी को लेकर कस्बे के लोगों में त्राहि.त्राहि मची हुई है और लोगों के लिए पानी की समस्या जी का जंजाल बन गई है।

उल्लेखनीय है कि कस्बे में स्थित जलघर के टैंकों में पानी न होने के कारण जल घर से पानी की सप्लाई बाधित हो रही है और पिछले करीबन 15 दिन से लोगों के घरों तक संबंधित विभाग द्वारा पानी सप्लाई नहीं पहुंची है। जिससे तोशाम के लोगों के सामने पानी की समस्या एक विकट समस्या के रूप में आ खड़ी हुई है। समस्या इतनी भयंकर बन गई है कि नहाने के लिए पानी तो बहुत दूर की बात लोगों को गला तर करने के लिए पीने के पानी के भी लाले पड़े हुए हैं।

दूर-दराज के इलाकों से लाना पड़ रहा है पानी

ऐसे में मध्यम तथा अमीर परिवार तो पैसों के दम पर कैंपर तथा टैंकर मंगवाकर जैसे.तैसे अपनी पूर्ति कर रहे हैं जबकि गरीब परिवार हैंड पंप आदि प्राकृतिक संसाधनों से दूर.दूर से पानी अपने सिर पर ढोहकर लाने के लिए मजबूर हैं। तोशाम निवासी गोविंदा, विक्की, नरेश कुमार, पंच प्रतिनिधि विजय वर्मा, सुभाष पेंटर, सनी मोहल, अरुण मोहल, कुलदीप प्रधान आदि का कहना था कि उनके घरों में पानी की सप्लाई आए करीबन 15 दिन से भी ज्यादा समय हो गया है। जिससे उनके सामने पानी को लेकर बड़ा संकट बना हुआ है ना तो नहाने के लिए पानी है ना पीने के लिए पानी है या तो पैसे खर्च करके कैंपर तथा टैंकर से पानी मंगवाना पड़ रहा है या फिर दूर.दूर से सिर पर पानी ढोहकर लाना पड़ रहा है। जिससे प्रतिदिन पानी को लेकर विकराल समस्या बनी रहती है। उन्होंने मांग की की संबंधित विभाग को कस्बे में पहले की तरह निरंतर पीने के पानी की सप्लाई देनी चाहिए जिससे कि आमजन को पानी की समस्या से निजात मिल सके।

क्या कहते है अधिकारी

इस संबंध में जब संबंधित विभाग के अधिकारी कार्यकारी अभियंता विकास धनखड़ से बात की गई तो उनका कहना था कि पीछे से नहरी पानी की सप्लाई न आने के कारण जलघर के टैंकों में पानी नहीं पहुंच रहा है। विकास धनखड़ ने बताया कि उनकी नहरी विभाग के अधिकारियों से बातचीत हुई थी तो उन्होंने आगामी 9-10 अक्टूबर तक नहर में पानी आने के लिए कहा है। जैसे ही उनके पास जलघर में पानी पहुंच जाएगा तो कस्बे में पानी की सप्लाई निरंतर कर दी जाएगी।

Tags

Next Story