Haryana : पुलिस भर्ती परीक्षा में हरियाणा से जुड़े 20 फीसदी होंगे सवाल

- गृह मंत्री अनिल विज की आपत्ति को मानते हुए सीएम ने दी संशोधन की मंजूरी
- पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यार्थियों को मिलेगी राहत
Haryana : हरियाणा में कांस्टेबल और सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के पैटर्न पर गृह मंत्री अनिल विज की आपत्ति को मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने मान लिया। अब पुलिस की परीक्षाओं में हरियाणा से जुड़े 20 फीसदी सवालों को शामिल किया जाएगा। मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद अब इसे आगामी कैबिनेट बैठक में संशोधित प्रारूप के साथ पारित किया जाएगा। अनिल विज ने गृह विभाग द्वारा संशोधित किए भर्ती प्रस्ताव में होने वाले एग्जाम पैटर्न में हरियाणा से जुड़े सवालों को शामिल करने के लिए कहा है। अनिल विज ने इसके पीछे की वजह हरियाणा के सीईटी पास युवाओं को अधिक से अधिक लाभ मिलना बताया।
11 अक्टूबर को हुई हरियाणा केबिनेट की मीटिंग में गृह विभाग द्वारा संशोधित नियम का प्रस्ताव रखा था। मीटिंग में गृह विभाग द्वारा जब फाइल की मंजूरी के लिए अनिल विज के पास रखा गया तो उन्होंने यह कहते हुए आपत्ति लगा दी कि भर्ती में एग्जाम पैटर्न में हरियाणा से जुड़े प्रश्नों को शामिल नहीं किया है। हालांकि गृह विभाग द्वारा जो प्रस्ताव तैयार किया था उसके राज्य के एजी. कार्यालय और एलआर से मंजूरी मिल चुकी है। कांस्टेबल-दरोगा भर्ती में गृह विभाग द्वारा नियमों में संशोधन किया है। इन नियमों के तहत पुलिस सिपाही के सभी रिक्त पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी, जबकि सब इंस्पेक्टर के 50 प्रतिशत पदों पर सीधी भर्ती की जाएगी।
सिपाही के पदों के लिए 10 जमा 2 शैक्षणिक योग्यता होगी। जबकि सब इंस्पेक्टर के लिए ग्रेजुएशन शैक्षणिक योग्यता तय की गई है। इस भर्ती में सबसे अहम बात यह है कि उम्मीदवारों को सी.ई.टी. पास होना जरूरी है। गृह विभाग द्वारा प्रस्तावित किया गया कि सिपाही और दरोगा की भर्ती के लिए गृह विभाग द्वारा जो संशोधन किए जा रहे है, वह स्पेशल भर्ती में लागू नहीं होंगे। केवल इस भर्ती में ही इन नियमों को लागू किया जाएगा। एक्सग्रेसिया स्कीम के तहत मृत पुलिस कर्मियों के बच्चों को नियुक्ति देने, हरियाणा पुलिस की विशेष विंग में डीजीपी की सिफारिश पर राज्य सरकार समय-समय पर लागू करेगी।
यह भी पढ़ें - Sonipat : घर में रखे गंधक व पोटाश में लगी आग, हुआ बड़ा धमाका
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS