हरियाणा के इन जिलों में 9 और 12 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश रहेगा, जानें क्यों

हरियाणा के इन जिलों में 9 और 12 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश रहेगा, जानें क्यों
X
जिला परिषद तथा पंचायत समिति के सदस्यों के चुनावों को लेकर अवकाश की घोषणा की गई। ताकिं इन कार्यालयों व संस्थानों में कार्य करने वाले कर्मचारी अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे।

हरियाणा सरकार(Haryana Government) की ओर से अम्बाला , चरखी दादरी, गुरुग्राम , करनाल , कुरुक्षेत्र , रेवाड़ी , रोहतक , सिरसा और सोनीपत (कुरुक्षेत्र जिला के लाडवा ब्लॉक के गांव सम्भालखा को छोड़कर ) में जिला परिषद तथा पंचायत समिति के सदस्यों के चुनावों के लिए 9 नवंबर व 12 नवंबर, 2022 को होने वाले मतदान के मद्देनजर इन जिलों के अधिकार क्षेत्र में राज्य सरकार के कार्यालयों, बोर्डों, निगमों और शैक्षणिक संस्थानों आदि में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इन कार्यालयों व संस्थानों में कार्य करने वाले कर्मचारी अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे।

एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में मुख्य सचिव की ओर से अधिसूचना जारी की गई है। पंचायती राज संस्थानों के क्षेत्रों में स्थित कारखानों, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, दुकानों इत्यादि में भी 9 नवंबर व 12 नवंबर, 2022 को सार्वजनिक अवकाश रहेगा, जिससे इन संस्थानों में काम करने वाले कर्मचारी भी वोट डाल सकेंगे।

Tags

Next Story