काेरोना को मात देने वालों का होगा सर्वे, संक्रमण के साइड इफेक्ट सहित सभी बिंदुओं पर तैयार होगी रिपोर्ट

देश के बाकी राज्यों की तरह ही हरियाणा प्रदेश भी कोविड की दो खतरनाक लहरों का सामना कर चुका है।लेकिन अपने हौसले के लिए मशहूर हरियाणा के लोगों ने दोनों लहर में अपना धैर्य नहीं खोया और अब सारा कुछ पटरी पर आने की उम्मीद ने लोगों को नकारात्मक माहौल से निकालकर रोशनी की तरफ ले जाने का काम किया है। प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा तीसरा सीरो सर्वे कराने के साथ ही इसकी रिपोर्ट को सार्वजनिक कर दिया है, लोगों में प्रतिरोधक क्षमता का प्रतिशत बेहतरीन है। अब प्रदेश के स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री विज ने विभागीय आला-अफसरों के साथ में चिंतन-मंथन कर साफ कर दिया है कि आने वाले वक्त में कोविड संक्रमण की चपेट में आने और उसके दुषप्रभावों को लेकर भी राज्य में जल्द ही एक अलग से सर्वे की शुरुआत होगी।
कोविड-19 की दो लहरों और उनसे हुए नुकसान के साथ ही राज्य में आफ्टर कोविड के साइड इफेक्ट को लेकर जल्द ही अलग से सर्वे की शुरुआत होगी। संभवतया हरियाणा पहला राज्य होगा, जिसमें यह सर्वे होगा। सेहत मंत्री चाहते हैं कि इस तरह की अहम जानकारी जुटाना आने वाले वक्त और पीढ़ियों के लिए कईं मायनों में अहम साबित होगा साथ ही चुनौतियों से लड़ने में सहायक भी होगा।
बच्चों में बिना वैक्सीन के शानदार प्रतिरोधक क्षमता
विज ने साफ कर दिया है कि बच्चों में भी शानदार प्रतिरोधक क्षमता तैयार हुई है। 18 से नीचे वालों का तो अभी टीकाकरण भी नहीं हुआ है। लेकिन केंद्र से जैसे भी गाइडलाइन आएंगी, उसके हिसाब से काम होगा। उन्होंने कहा कि राज्य में बच्चों में टीकाकरण का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी टीमों ने बेहतरीन काम करके दिखाया है।
कोविड के मरीजों और ठीक होने के बाद प्रभावों पर होगा काम-विज
प्रदेश के गृह एवं सेहत मंत्री अनिल विज का कहना है कि हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ राज्य की पुलिस और स्थानीय निकाय विभाग कर्मियों ने कोविड की चुनौती के दौरान उल्लेखनीय काम किया है। प्रदेश ने पूरे देशभर के अग्रणी राज्यों में अपना स्थान अपने काम के बल पर बनाया है, उसमें भले ही सीरो सर्वे की बात हो या फिर वैक्सीनेशन, उपचार, अस्पतालों की व्यवस्था सभी को लेकर गंभीरता से काम हुआ है। अनिल विज का कहना है कि तीसरे सर्वे के दौरान बेहद ही उल्लेखनीय तथ्य सामने आए हैं, हम इस बात को लेकर बेहत ही संतुष्ट हैं। इस सबके बावजूद त्योहारी सीजन में लोग सावधानी बरतें, कोविड की गाइड लाइन का पालन करें, इसको लेकर हमारे अधिकारी पूरी तरह से गंभीर हैं। विज ने कहा कि सीरो सर्वे में हमने बच्चों, बड़े, बुजुर्गु लोगों, महिलाओं हर श्रेणी को शामिल किया है, जिससे अहम जानकारी एकत्र हुई है। लेकिन जल्द ही हम फरदीबाद जिले में दोबारा से सीरो सर्वे और बाकी जिलों में कोविड से ठीक होने वाले लोगों के शरीर पर कोविड से गुजरने के बाद किस तरह का असर हो रहा है, इस बात का भी सर्वे कराने का फैसला ले चुके हैं। पूरे राज्य में मरीजों और ठीक होने वाले सभी को लेकर हमारे पास में एक रिपोर्ट इस सर्वे के बाद में होगी। जिससे आने वाले वक्त में किसी तरह की चुनौती पेश आई, तो उसका मुकाबला किया जा सकेगा।
खुद कोविड संक्रमण के साइड इफेक्ट झेल रहे विज
कोविड की पहली और दूसरी लहर के बीच फील्ड में काम करने वाले सूबे के गृह एवं सेहत मंत्री अनिल विज खुद दूसरी लहर में कोविड संक्रमित हो चुके हैं। जिसके कारण पहले छावनी सामान्य अस्पताल, बाद में पीजीआई रोहतकर और उसके बाद में गुरुग्राम मेदांता में भर्ती रह चुके है। कोविड संक्रमण के खतरनाक दौर में जिंदगी मौत की लड़ाई से ठीक होने वाले सेहत मंत्री अभी भी इसके साइड इफेक्ट झेल रहे हैं। आक्सीजन लेवल कम ज्यादा होने, आंख से पानी जाने, पेट की गड़बड़ी सहित कईं तरह के प्रभाव शरीर पर होने के कारण पीजीआई चंडीगढ़ और हाल ही में दिल्ली एम्स में उपचार कराकर लौटे सेहत मंत्री खुद इस पीड़ा को समझते हैं, इसीलिए उनका कहना है कि हमारे लिए एक एक नागरिक की जान कीमती है। आने वाले वक्त में तीसरी लहर आई भी, तो ज्यादा गंभीर बात नहीं होगी क्योंकि उसके पहले तक राज्य में सभी को डबल वैक्सीन लग चुकी होगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS