सरकारी विद्यालयों की होगी मेगा मानिटरिंग, प्रत्येक जिले से एक-एक खंड को चयनित किया गया

सरकारी विद्यालयों की होगी मेगा मानिटरिंग, प्रत्येक जिले से एक-एक खंड को चयनित किया गया
X
मानिटरिंग टीम द्वारा रिपोर्ट तैयार करके निदेशालय को भेजी जाएंगी। मानिटरिंग के दिन स्कूल सुबह नौ बजे से खुलेंगे। शिक्षा विभाग की ओर से मानिटरिंग की तारीख निर्धारित नहीं की गई है।

हरिभूमि न्यूज : महेंद्रगढ़

प्रदेशभर के राजकीय स्कूलों में मूलभूत सुविधाओं सहित शैक्षणिक व्यवस्थाओं की जांच के लिए मेगा मानिटरिंग की जाएगी। यह मेगा मानिटरिंग पूरे प्रदेश में एक ही दिन एक साथ शुरू होगी। मानिटरिंग टीम में जिलों का स्टाफ को शामिल किया जाएगा। मानिटरिंग टीम द्वारा रिपोर्ट तैयार करके निदेशालय को भेजी जाएंगी। मानिटरिंग के दिन स्कूल सुबह नौ बजे से खुलेंगे। शिक्षा विभाग की ओर से मानिटरिंग की तारीख निर्धारित नहीं की गई है। मानिटरिंग को लेकर विभाग की तरफ से प्रदेश के सभी जिलों से एक-एक खंड को चयनित किया गया है।

मानिटरिंग टीम में डाइट स्टाफ, प्राचार्य, डीएमएस, डीएसएस, खंड शिक्षा अधिकारी, सहायक परियोजना संयोजक, खंड संसाधन व्यक्ति, हाई स्कूल हेडमास्टर, एलिमेंटरी स्कूल हेडमास्टर शामिल रहेंगे। यह टीमें सुबह से शाम तक स्कूलों की मानिटरिंग करेंगी। मानिटरिंग टीमें स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ बैठक करते हुए उनके सुझाव लेंगी तथा विद्यालय के बेहतर संचालन को लेकर उन्हें सुझाव भी दिए जाएंगे।

इन सुविधाओं की होगी जांच

मानिटरिंग टीमें विद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं सहित शैक्षणिक व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेंगी। इसमें मुख्य रूप से विद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था व स्तर, विद्यार्थियों की संख्या, मिड-डे-मील, लाइब्रेरी, विद्यालय भवन, पेजयल व्यवस्था, शौचालय, विद्यालय की सफाई व्यवस्था, लैब, जल संरक्षण के प्रबंध, पेड़-पौधे, खेल मैदान आदि व्यवस्थाओं की जांच करेंगी। वहीं टीम की तरफ से निरीक्षण के पश्चात रिपोर्ट बनाकर निदेशालय को भेजी जाएगी।

Tags

Next Story