अब रोडवेज बसों में नहीं होगी टिकटों की गड़बड़ी, हरियाणा सरकार ने लिया यह निर्णय

चंडीगढ़। हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ( Moolchand Sharma ) ने हरियाणा ने टिकटों में हेराफेरी संबंधी शिकायतों को देखते हुए शिकंजा कसने का फैसला लिया है। मूलचंद शर्मा ने कहा टिकटों में गड़बड़ी और धांधली को रोकने के लिए हम पूरे प्रदेश में रोडवेज बसों ( Roadways Bus) के अंदर ई-टिकटिंग ( E Ticket ) प्रणाली शुरू करने जा रहे हैं, इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। ई -टिकटिंग से न भ्रष्टाचार होगा और ना कोई चोरी हो सकेगी और रोजाना टिकटों से जितनी आमदनी विभाग को होगी वह सीधे बैंक में भी जमा हो जाएगी।
ई -टिकटिंग होने से लूट होने की संभावना भी खत्म हो जाएगी। मंत्री ने कहा कि रोडवेज बसों में से होने वाली कमाई सुरक्षित रहेगी और आने वाली हाई पावर परचेज कमेटी की बैठक में हम ई टिकटिंग मशीन खरीद के मामले को एजेंडा में रखने जा रहे हैं। ई- टिकटिंग प्रणाली हरियाणा रोडवेज की सभी बसों में लागू होगी चाहे ई- टिकटिंग के लिए जल्दी हरियाणा रोडवेज के कंडक्टर की ट्रेनिंग भी करवाई जाएगी। मंत्री ने कहा कि अभी हमने सवारी के अनुसार बसें चलाने के आदेश दे दिए हैं। गाइडलाइंस का पालन करते हुए सभी बसें चलाई जाएंगी। मूलचंद शर्मा ने कहा हरियाणा रोडवेज लाभ कमाने का काम नहीं है यह हमेशा से ही घाटे का काम रहा है लेकिन लोगों को यह सुविधा जारी रखी जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS