जींद शहर में पार्किंग को लेकर नहीं होगी परेशानी : नगर परिषद ने शुरू किया अभियान, लघु सचिवालय में पार्किंग को लेकर करवाई मार्किंग

जींद शहर में पार्किंग को लेकर नहीं होगी परेशानी : नगर परिषद ने शुरू किया अभियान, लघु सचिवालय में पार्किंग को लेकर करवाई मार्किंग
X
नगर परिषद ने पार्किंग की मार्किंग अभियान शुरू किया है। अभियान के तहत वीरवार को चार जगह पार्किंग की मार्किंग की गई। जिसमें लघु सचिवालय, रैन बसेरा के सामने, नगर परिषद के प्रथम तल पर और नेहरू पार्क के सामने का स्थान शामिल है।

हरिभूमि न्यूज जींद । पार्किंग स्थलों पर अव्यवस्थित तरीके से वाहनों के खड़ा होने से अब वाहन चालकों को परेशानी नहीं आएगी। इसके लिए नगर परिषद ने पार्किंग की मार्किंग अभियान शुरू किया है। अभियान के तहत वीरवार को चार जगह पार्किंग की मार्किंग की गई। जिसमें लघु सचिवालय, रैन बसेरा के सामने, नगर परिषद के प्रथम तल पर और नेहरू पार्क के सामने का स्थान शामिल है। शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने निकाय कार्यालयों के आसपास, बैंकों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने और शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू करने के लिए पिछले साल पार्किंग की मार्किंग अभियान की घोषणा की गई थी। इसके तहत सभी जगह पार्किंग के लिए स्थान निर्धारित कर वहां निशान लगाकर वाहनों के खड़ा करने की व्यवस्था करनी है।

शहर में पार्किंग की बड़ी समस्या है। लोग सड़क किनारे अपने चार व दो पहिया वाहनों को खड़ा करके चले जाते हैं। जिससे जाम की स्थिति रहती है। बाजार में नगर परिषद ने रैन बसेरा के पास पार्किंग बनाई हुई है लेकिन इसके बावजूद बाजार में सड़क पर वाहन खड़े रहते हैं। वहीं पार्किंग स्थल पर अव्यवस्थित तरीके से गाडि़यां खड़ी होती हैं, जिससे पार्किंग में वाहन भी कम खड़े हो पाते हैं और पार्किंग से वाहन निकालने में भी दिक्कत होती है। इसी तरह लघु सचिवालय में भी लोग मनमाने तरीके से डीसी कार्यालय के सामने मोटरसाइकिल और गाड़ियां खड़ी करते हैं।

नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डाॅ. कमल गुप्ता का पार्किंग की मार्किंग अभियान मुख्य कार्यक्रम है। जिसका उद्देश्य पार्किंग में सभी वाहन व्यवस्थित ढंग से पंक्ति में खड़े हों, जिससे वाहन चालकों को किसी तरह की दिक्कत ना आए। जिला नगर आयुक्त सुरेंद्र बैनिवाल के दिशानिर्देश में ये काम चल रहा है। चार जगह पार्किंग की मार्किंग कर दी गई है। नागरिक अस्पताल में भी इसके लिए सिविल सर्जन से चर्चा की जाएगी।

लघु सचिवालय में पीली पट्टी लगा वाहन पार्किंग को लेकर की मार्किंग : ईओ

नगर परिषद कार्यकारी अधिकारी सुशील कुमार के नेतृत्व में लघु सचिवालय में पीली पट्टी लगा वाहन पार्किंग को लेकर मार्किंग करवाई गई है। इस मार्किंग के तहत चार पहिया वाहनों व दो पहिया वाहनों के लिए अलग-अलग जगह चिह्नित की गई। इसी तरह रैन बसेरा के सामने, नेहरू पार्क के सामने मार्किंग की गई।


Tags

Next Story