Haryana में नवचयनित क्लर्कों की ऑनलाइन ट्रेनिंग होगी

Haryana में नवचयनित क्लर्कों की ऑनलाइन ट्रेनिंग होगी
X
हरियाणा में कर्मचारी चयन आयोग (Haryana Staff Selection Commission) की तऱफ से ट्रेनिंग को लेकर आदेश जारी किया गया है।

प्रदेश में बढ़ते कोविड संक्रमण (Covid infection) के चलते हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (Haryana Staff Selection Commission) ने फैसला लिया है कि नवचयनित क्लर्कों की ट्रेनिंग ऑनलाइन ही करवाई जाएगी। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तऱफ से ट्रेनिंग को लेकर आदेश(Order) जारी किया गया है। इसके बाद 4798 पदों नए क्लर्कों को 73 सरकारी विभागों, निगमों व बोर्डों में उनकी वरीयता अनुसार नियुक्तियां दे दी जाएंगी।

बता दें कि क्लर्क भर्ती के लिए 20 जून 2019 को इस संदर्भ में विज्ञापन प्रकाशित किया था। इसका फाइनल रिजल्ट सितंबर 2020 को घोषित किया था। 4798 पदों में से 1895 पद सामान्य, 747 पद एससी, 542 पद बीसीए, 350 बीसीबी, 391 पद आर्थिक पिछड़ों, 336 पद सामान्य एक्स सर्विसमैन, 108 पद एससी एक्स सर्विसमैन, 108 पद बीसीए एक्स सर्विसमैन, 125 पद बीसीबी एक्स सर्विसमैन, 44 पद ओएच वर्ग, 39 पद एचएच वर्ग, 34 पद वीएच पद व 19 पद ऑटिज्म वर्ग के अभ्यर्थियों का चयन किया गया है।



Tags

Next Story