प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन देने में प्रदेश के ये जिले रहे आगे

प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत लोन देने में प्रदेश के ये जिले रहे आगे
X
इस योजना के तहत लोन देने में करनाल जिला प्रदेश भर में अव्वल है तो दूसरे स्थान पर सिरसा और तीसरे स्थान पर जींद जिला है। पिछले तीन महीने में करनाल में 25,280 लोगों को 221.24 करोड़ रुपये के लोन, सिरसा में 24,813 लोगों को 148.74 करोड़ रुपये के लोन मुद्रा योजना के तहत दिए गए हैं तो जींद में विभिन्न बैकों ने 16,935 लोगों को 109.31 करोड़ रुपये के लोन दिए हैं।

हरिभूमि न्यूज : जींद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट पीएम मुद्रा योजना को प्रदेशभर में अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है। इस योजना के तहत लोन देने में करनाल जिला प्रदेश भर में अव्वल है तो दूसरे स्थान पर सिरसा और तीसरे स्थान पर जींद जिला है। पिछले तीन महीने में करनाल में 25,280 लोगों को 221.24 करोड़ रुपये के लोन, सिरसा में 24,813 लोगों को 148.74 करोड़ रुपये के लोन मुद्रा योजना के तहत दिए गए हैं तो जींद में विभिन्न बैकों ने 16,935 लोगों को 109.31 करोड़ रुपये के लोन दिए हैं।

गौरतलब है कि पीएम मुद्रा योजना लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शुरू की गई थी। इस योजना के तहत लोगों को अपने काम, धंधे शुरू कर अपने तथा दूसरों के लिए रोजगार के अवसर मुहैया करवाने के लिए बैंकों द्वारा लोन दिया जाता है। शिशु, किशोर और तरुण वर्ग के तहत तीन अलग-अलग कैटेगरी में लोन दिया जाता है। पिछले तीन महीने में सबसे ज्यादा लोन शिशु योजना तहत दिए गए हैं। शिशु योजना में एक व्यक्ति को 50 हजार रुपये तक का लोन बैंकों द्वारा छोटे-मोटे काम-धंधे के लिए दिया जाता है। जिले में शिशु वर्ग में 13,966 लोगों को 37.96 करोड़ रुपये के लोन दिए गए हैं। किशोर वर्ग में 50 हजार से 5 लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है। इस वर्ग में जिले में 2530 लोगों को 38.82 करोड़ रुपये के लोन दिए गए। मुद्रा योजना में तीसरा वर्ग तरुण वर्ग है। इसमें 5 लाख से 10 लाख रुपये तक के लोन दिए जाते हैं। जिले में तरुण वर्ग में 439 लोगों को 32.51 करोड़ रुपये के लोन पिछले तीन महीने में दिए गए।

जींद में पंजाब नेशनल बैंक के लीड बैंक मैनेजर राकेश वर्मा ने बताया कि मुद्रा योजना में जींद प्रदेश में तीसरे स्थान पर है। जिले में मुद्रा योजना तहत पिछले तीन महीने में 16,935 लोगों को 109.31 करोड़ रुपये के लोन दिए गए। प्रदेश में पहले स्थान पर करनाल और दूसरे स्थान पर सिरसा है।

Tags

Next Story