लिफ्ट लेकर हथियारों के बल पर करते थे लूटपाट : पुलिस ने छीनी हुई गाड़ी समेत तीन आरोपी गिरफ्तार किए

लिफ्ट लेकर हथियारों के बल पर करते थे लूटपाट : पुलिस ने छीनी हुई गाड़ी समेत तीन आरोपी गिरफ्तार किए
X
अरेस्ट हुए आरोपियों में नसीब पुत्र रामकुमार निवासी गांव मातनहेल व दो अन्य की सचिन पुत्र महेंद्र निवासी गांव नौगांवा तथा कपिल पुत्र राजकुमार निवासी गांव रेढूवास शामिल है

हरिभूमि न्यूज : झज्जर

जिला पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी छीनने, एक व्यक्ति की हत्या करने व अन्य आपराधिक वारदातों में वांछित तीन आरोपियों को अरेस्ट किया है।एएसपी भारती डबास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि विकास निवासी झोझु खुर्द ने हथियारों के बल पर स्विफ्ट डिजायर गाड़ी छीनने की वारदात को अंजाम दिया था। मंगलवार की रात एक पुलिस टीम ड्रेन नंबर आठ पर लगे नाके पर तैनात थी। कुंजियां हसनपुर रोड ड्रेन नंबर 8 के पुल पर लगाए गए नाके पर आने जाने वाले वाहनों की चैकिंग की जा रही थी। तभी एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी के चालक ने सामने पुलिस टीम को देखकर अपनी गाड़ी को वापिस मोड़कर भागने की कोशिश की।

पुलिस टीम ने स्विफ्ट डिजायर गाड़ी सहित तीनों युवकों को काबू किया गया। अरेस्ट हुए आरोपियों में नसीब पुत्र रामकुमार निवासी गांव मातनहेल व दो अन्य की सचिन पुत्र महेंद्र निवासी गांव नौगांवा तथा कपिल पुत्र राजकुमार निवासी गांव रेढूवास शामिल है। तलाशी लेने पर आरोपी नसीब के कब्जे से एक देशी पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस, छीनी हुई स्विफ्ट डिजायर गाड़ी व मोबाइल फोन, आरोपी सचिन के कब्जे से एक देशी पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस व छीनी हुई राशि में से 500 नगद तथा आरोपी कपिल के कब्जे से एक देशी पिस्तौल बरामद हुए।

एडिशनल एसपी ने बताया कि आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर 23 दिसंबर 2021 को महम क्षेत्र के गांव सैमाण में पुट्ठी रोड पर स्थित एक सिलाई की दुकान पर अशोक निवासी सैमाण की गोलियां मारकर हत्या करने की वारदात को अंजाम दिया था। वहीं तीनों आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बीते 15 दिसंबर को टी पॉइंट मातनहेल के पास रेहडी पर फ्रूट बेचने वाले एक व्यक्ति जय भगवान निवासी मातनहेल व उसके लड़के के साथ मारपीट करके जान से मारने की धमकी देने की वारदात को अंजाम दिया।

बीते 6 जनवरी की रात झज्जर ग्वालिसन रोड पर स्थित रेलवे फाटक के पास एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी से छूछकवास जाने के लिए लिफ्ट लेकर उसमें सवार हुए थे। कुछ दूरी पर चलने के बाद आरोपियों ने हथियारों के बल पर चालक को गाड़ी से जबरदस्ती नीचे उतार दिया और उससे नकदी, मोबाइल फोन व उसकी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को छीन कर मौका से फरार हो गए थे। अब छीनी हुई स्विफ्ट डिजायर गाड़ी तथा अवैध हथियारों के साथ पकड़े गए तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया। जहां से तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Tags

Next Story