सिरसा में पुलिस से घिरे चोर ने खुद को गोली मारी, दो ने किया समर्पण, पढें पूरा मामला

सिरसा शहर के सेक्टर 19 के नजदीक बने हाउसिंग बोर्ड के प्लैटों में चोरी की वारदातों में संलिप्त आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस को देखकर मंगलवार रात को एक व्यक्ति ने खुद को गोली मार ली जबकि दो ने पुलिस से घिरा देखकर खुद को समर्पण कर दिया गोली मारने वाले युवक की मौके पर ही मौत हो गई पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिरसा के नागरिक अस्पताल में पहुंचा दिया है इसके अलावा मृतक के परिजनों को भी इस बारे में सूचना दे दी गई है। मृतक समेत तीनों लोग रतिया के रहने वाले हैं। मृतक को इससे पहले भी रतिया में हुई एक हत्या की घटना में तलाश पुलिस कर रही थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को सीआईए सिरसा को हाउसिंग बोर्ड के फ्लैटों में चोरी के मामले में शामिल लोगों के छुपे होने की जानकारी मिली सीआईए सिरसा ने शहर थाना पुलिस को साथ लेकर हाउसिंग बोर्ड के फ्लैटों में दबिश दी तो पुलिस को देख कर एक युवक संदीप ने तीसरी मंजिल से छलांग लगाने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने उसे काबू कर लिया फ्लैट के बाथरूम में गुस्से रतिया के सोनू उर्फ मजनू ने पुलिस से घिरे देख कर खुद को देसी कट्टे से गोली मार ली जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसके तीसरे साथी विक्रम ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया विक्रम मूल रूप से पंजाब के लुधियाना का रहने वाला है और वह इन दिनों रतिया में रहता था ।
बताया जाता है कि यह फ्लै ट्रक चालक रवि का है और उसी में तीनों रुके हुए थे इस संबंध में पुलिस रवि की पत्नी सीमा से भी पूछताछ कर रही है हालांकि अभी तक पुलिस इस घटना के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बोल रही है। बताया जाता है कि पिछले दिनों शहर के हिसा रोड पर एक दुकान में हुई कापर चोरी सहित शहर में हो रही चोरी की घटनाओं में शामिल थे और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने हाउसिंग बोर्ड के फ्लैट में दबिश दी थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS