बाढड़ा में चोरों के हौसले बुलंद : एक ही रात में तीन दुकानों के ताले चटका नकदी चुराई, दुकानदारों में रोष

हरिभूमि न्यूज, बाढ़ड़ा। बाढड़ा कस्बे में चोरों के हौसलें काफी बुलंद नजर आ रहे हैं। बीती रात चोरों ने चंद मीटर की दूरी में तीन दुकानों के ताले तोड़कर हजारो रुपये की नकदी पर हाथ साफ कर लिया। हालांकि एक गैस सिलेंडर को छोड़कर चोरों ने दूसरे सामान को चोरी नहीं किया। दुकानदारों ने सुबह घटना की जानकारी व्यापार मंडल प्रधान संदीप सिंटी को दी जिसके बाद पुलिस को घटना से अवगत करवाया गया। सूचना मिलने पर डायल 112, बाढड़ा थाना पुलिस व बाढड़ा एसचओ व डीएसपी ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया है। डीएसपी ने दुकानदारों को जल्द चोरों को पकड़ने का आश्वासन दिया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि बीती रात बाढड़ा के सतनाली रोड़ पर गंगाराम अस्पताल के सामने स्थित महेश कंट्रक्शन एंड ट्रेडिंग कंपनी, शक्ति हार्डवेयर एंड ग्लास हाउस व एक चाय खोखे का ताला तोड़कर चोरों द्वारा सेंधा लगाई गई। चोरों के हौंसले कितने बुलंद है इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बैखौफ चोरों ने एक ही रात में और करीब तीस मीटर दायरे के अंदर बाढड़ा-सतनाली मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित तीन दुकानों के ताले तोड़कर गल्ले खंगाले। नरेंद्र की दुकान के गल्ले से 30 हजार रुपये और दुकान के मंदिर से तीन हजार, दुकानदार सुखबीर ने बताया कि उसकी दुकान से तीन हजार रुपये और घनश्याम के खोखे से 6 हजार रुपये और एक गैस सिलेंडर चोरी कर ले गए।
दुकानदारों ने चोरी की घटना की जानकारी सुबह दुकान पर आने पर मिली जिसके बाद बाढड़ा व्यापार मंडल प्रधान संदीप सिंटी को घटना की जानकारी दी गई। व्यापार मंडल प्रधान ने डायल 112 पर फोन कर चोरी की घटना से अवगत करवया। सूचना मिलने पर बाढड़ा पुलिस थाना टीम व एफएसल की टीमें मौके पर पहुंची। बाद में बाढड़ा डीएसपी देशराज व एसएचओ ने भी मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। दुकानदारों ने उन्हें पूरी घटना से अवगत करवायाते हुए चोरों को पकड़कर रुपये बरामदगी की मांग की है। डीएसपी ने दुकानदारों को आश्वासन दिया कि जल्द चोरों को पकड़ा जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS