नारनौल : चोर बना रहे हैं मंदिरों को अपना शिकार, दो शिव मंदिरों में वारदात को दिया अंजाम, देखें वीडियो

नारनौल। शहर के मोहल्ला भाटवाड़ा में एक दिन पहले ही शिव मंदिर में दानपात्र तोड़कर चोरी की वारदात सामने आई थी। अब रात को दो अलग-अलग जगह बने शिव मंदिर में चोरी हुई है। नारनौल शहर की नहर कॉलोनी व गांव नांगल शालू में दोनों ही शिव मंदिर में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया है। नहर कॉलोनी वाले मंदिर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा में तस्वीरें कैद हुई है। इसमें दो संदिग्ध व्यक्ति बाइक पर आते दिखाई दे रहे है।
नहर कॉलोनी परिसर नारनौल में निर्मित शिव मंदिर का दानपात्र की रात्रि को अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया। इस विषय में नहर विभाग के उपमंडल अधिकारी राजेश वर्मा ने बताया कि नहर कॉलोनी वासियों ने उन्हें अवगत कराया है कि रात्रि को किन्ही दो व्यक्तियों ने मंदिर का दानपात्र रात्रि के समय चोरी कर लिया। इस विषय में नहर कॉलोनी निवासी रमेश कुमार स्टोरकीपर ने बताया कि रविवार की सुबह वह मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए आया तो उसने देखा कि दानपात्र गायब है। इस बारे उन्होंने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और पाया कि दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आते हैं और मंदिर का दानपात्र चुरा कर ले जाते हैं। रमेश कुमार ने बताया कि उन्होंने तुरंत ही 112 नंबर पर डायल करके पुलिस को बुलाया और उन्हें सीसीटीवी फुटेज भी सौंप दी और महावीर चौकी पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करा दी है लेकिन पुलिस अभी तक भी चोरों का कोई सुराग नहीं लगा पाई है।
नांगल चौधरी क्षेत्र के गांव नांगल सालों में स्थापित शिव मंदिर में चोरी हो गई। सुबह जब पुजारी कैलाश मंदिर में साफ सफाई के लिए पहुंचा तो मंदिर का ताला टूटा हुआ था और दानपात्र से पैसे गायब थे। पुलिस को शिकायत दे दी गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS