मारूति शोरूम में चोर की सेंध, लाखों का कैश उड़ाया

मारूति शोरूम में चोर की सेंध, लाखों का कैश उड़ाया
X
डिनको मोटर्स के सेल्स मैनेजर धर्मेंद्र ने थाना मॉडल टाउन पुलिस को दर्ज शिकायत में बताया कि वह जब सबुह ऑफिस पहुंचा, तो उसकी दराज को जबरन खोला हुआ पाया। उसकी दराज में कई अन्य दराज की चाबियां थीं। अन्य दराजों को चेक करने पर पता चला कि कैशियर की दराज भी खोली गई थी। चोर दराज से 8 लाख रुपए चोरी कर ले गया।

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी : बावल रोड पर मारूति के डिनको मोटर्स शोरूम में चोर ने सेंध लगाकर लाखों रुपए की नकदी साफ कर दी। सीसीटीवी फुटेज में एक नकाबपोश चोरी की वारदात को अंजाम देते नजर आ रहा है। थाना मॉडल टाउन पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के सहारे चोर तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।

डिनको मोटर्स के सेल्स मैनेजर धर्मेंद्र ने थाना मॉडल टाउन पुलिस को दर्ज शिकायत में बताया कि वह जब सबुह ऑफिस पहुंचा, तो उसकी दराज को जबरन खोला हुआ पाया। उसकी दराज में कई अन्य दराज की चाबियां थीं। अन्य दराजों को चेक करने पर पता चला कि कैशियर की दराज भी खोली गई थी, जिसमें से 19,155 रुपए चोरी किए गए थे। धर्मेंद्र ने घटना की सूचना फर्म मालिक दिनेश कुमार को दी। सूचना मिलने के बाद दिनेश जब ऑफिस पहुंचे, तो उनकी दराज भी खुली पाई गई। चोर दराज से 8 लाख रुपए चोरी कर ले गया।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात

चोरी की इस वारदात के बाद जब शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की गई, तो एक नकाबपोश युवक चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए नजर आया। यह फुटेज मॉडल टाउन थाना पुलिस को सौंप दी गई है। पुलिस ने धर्मेंद्र की शिकायत पर चोरी का केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story