पीएनबी बैंक में चोरों ने लगाई सेंध, नाकाम रहने पर स्ट्रॉग रूम की दीवार पर लिखा- ट्राई अगेन

हरिभूमि न्यूज. जुलाना
दुर्गा मंदिर वाली गली मेंं स्थित पीएनबी बैंक (Punjab National Bank) की बीती रात चोरों ने दीवार तोडकर चोरी की कोशिश की। चोर स्ट्रांग रूम की दीवार तक पहुंचने में कामयाब हो गए और वहां भी कोशिश की लेकिन चोरों को सफलता नहीं मिली। सफलता न मिलने पर चोरों ने बैंक प्रबंधन को चुनौती देते हुए स्ट्रांग रूम की दीवार पर लिख दिया ट्राई अगेन बैंक प्रॉमिस। चोरी की घटना का सोमवार सुबह उस समय पता चला जब बैंक को खोला गया। घटना की सूचना पाकर बैंक प्रबंधन तथा पुलिस मौके पर पहुंच गई और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट टीम की सहायता से साक्ष्यों को जुटाया। चोरी की कोशिश की वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जुलाना थाना पुलिस ने बैंक प्रबंधन की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है कि एक चोर बैंक में साइड के प्लॉट की साइड से दीवार को तोड़ कर घुसता है और बैंक के स्ट्रांग रूम की दीवार को तोडऩे का प्रयास करता है। दीवार नही टूटने पर चोर दीवार पर बैंक को चैलेंज देता है और लिखता है कि इस बार तो कामयाब नही हो पाया लेकिन अगली बार फिर कोशिश करूंगा। चोर ने दीवार पर लिखा ट्राई अगेन बैंक प्रोमिश। बैंक पिछले दो दिनों से बंद था।
चोरों ने तोड़ी एक दीवार और दूसरी को तोऩ में रहा नाकाम
सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है चोर साथ लगत खाली प्लॉट से दीवार तोड़कर अंदर घुसता है। चोर रविवार को दिन में लगभग 11 बजकर 38 मिनट पर बैंक में प्रवेश करता है और फिर कैमरे की तार को काट देता है। चोर ने फिर स्ट्रांग रूम को तोडऩे का असफल प्रयास किया। प्रयास में नाकाम रहने पर चोर ने रूम की दीवार पर बैंक को ही चैलेंज कर दिया कि अबकि बार तो नाकाम रह गया लेकिन अगली बार फिर प्रयास करूंगा। चोर ने दीवार पर अंग्रेजी में लिखा कि ट्राई अगेन बैंक प्रोमिस।
चोर ने छुट्टी के दिन का उठाया फायदा
बैंक के कर्मचारी शुक्रवार को बैंक को बंद करके चले गए थे। शनिवार और रविवार को बैंक की छुट्टी होने के कारण चोर ने दिन में ही दीवार तोड़़ डाली और दिन में 11 बजकर 38 मिनट पर बैंक में प्रवेश किया लेकिन चोर स्ट्रांग रूम की दीवार को नही तोड़ पाया तो उसने कैमरे की तार को काट दिया और चोर कितनी देन बैंक के अंदर रहा इस बात का भी पता नही चल पाया।
मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी
जुलाना थाना प्रभारी समरजीत ने बताया कि पुलिस को शिकायत मिली थी कि पीएनबी बैंक की दीवार टूटी हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो पाया एक चोर बैंक में दीवार तोड़ कर घुसा है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बैंक से चोर कैश नही ले जा सका। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।
बैंक में दीवार तोड़कर घुसते चोर की फुटेज।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS