सीसीटीवी में कैद हुए चोर : फिलिंग स्टेशन पर खड़े ट्रक व टैंकर से चोरी हुआ 400 लीटर डीजल

सीसीटीवी में कैद हुए चोर : फिलिंग स्टेशन पर खड़े ट्रक व टैंकर से चोरी हुआ 400 लीटर डीजल
X
जींद सदर थाना पुलिस ने ट्रक चालक की शिकायत पर अज्ञात कार सवार युवकों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है।

हरिभूमि न्यूज. जींद

गांव मनोहरपुर के निकट फिलिंग स्टेशन पर खडे किए गए टैंकर व ट्रक से बीती रात लगभग सवा 400 लीटर डीजल को चोरी कर लिया। चोरी की वारदात फिलिंग स्टेशन पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। सदर थाना पुलिस ने ट्रक चालक की शिकायत पर अज्ञात कार सवार युवकों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गांव सिवाहा निवासी मुनीम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह बाहर से टैंकर को लेकर आया था। उसने अपने टैंकर को गांव मनोहरपुर के निकट फिलिंग स्टेशन पर खडा किया हुआ था। बीती रात चोरों ने उसके टैंकर से 350 लीटर डीजल को चोरी कर लिया। चोरी की घटना का उस समय पता चला जब वह फिलिंग स्टेशन पर पहुंचा। उसी दौरान सामने आया कि उसके टैंकर के साथ खडे दूसरे ट्रक से भी लगभग 70 लीटर डीजल को चोरी किया गया है। जब उन्होंने फिलिंग स्टेशन पर लगी सीसी टीवी कैमरों की फूटेज को खंगाला तो सामने आया कि सफेद गाडी में सवार युवक टैंकर तथा ट्रक से डीजल निकालकर कैन में भरकर ले जाते दिखाई दे रहे हैं। दूरी ज्यादा होने के कारण न तो गाडी के नम्बर दिखाई दे रहे है और न ही युवकों के चेहरे साफ दिखाई दे रहे हैं। सदर थाना पुलिस ने ट्रक चालक मुनीम की शिकायत पर कार सवार अज्ञात युवकों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सदर थाना के जांच अधिकारी महेंद्र ने बताया कि चालक टैंकर व ट्रक को फिलिंग स्टेशन पर छोडकर गया था। पीछे से चोरों ने उसके तथा दूसरे ट्रक से डीजल को चोरी कर लिया। फिलिंग स्टेशन से फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story