चोरों ने सरकारी दफ्तर से उड़ाए 25 लाख, सीसीटीवी में कैद, वारदात से क्षेत्र में फैली सनसनी

हरिभूमि न्यूज. करनाल : करनाल में सरकारी कार्यालय भी चोरों के रडार पर आ चुके हैं। डीसी और एसपी ऑफिस की बिल्डिंग में स्थित सरल केंद्र में चोरों ने लाखों रुपए की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की इस घटना से आस-पास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गई। लगभग 25 लाख रुपये की चोरी की आशंका जताई जा रही है, लेकिन कुल रुपयों का पता FSL टीम के आने के बाद ही पता चल पाएगा।
एसपी गंगाराम पुनिया
घटनास्थल का मुआयना किया
एसपी गंगाराम पुनिया ने घटनास्थल का मुआयना किया। एफएसएल की टीम बुलाई गई। चोरों ने वारदात छिपाने के लिए सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग करने वाला DVR बॉक्स भी गायब कर दिया। हालांकि वहां सी.सी.टी.वी कैमरे लगे हुए थे। चोरों का सुराग लगाने के लिए पुलिस को आस-पास के सीसीटीवी कैमरे खंगालने पड़ रहे हैं।
सिक्योरिटी कर्मियों से भी की जाएगी पूछताछ
बताया यह भी जा रहा है कि सरल केंद्र में प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड तैनात रहते हैं, लेकिन उसके बावजूद भी चोरी की घटना हो गई। अगर चोरी हुई है, तो किन परिस्थितियों में हुई है और सिक्योरिटी कहां पर भी थी। अब सभी सिक्योरिटी गार्ड व अन्य कर्मचारियों से पूछताछ की जाएगी ताकि कोई सुराग लग पाए।
लॉकर पर हो सकते हैं फिंगप्रिंट
पुलिस ने बताया कि सरल केंद्र के लॉकर में लाखों रुपए का कैश रखा जाता है, लेकिन रात को लॉकर को तोड़कर चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया और सीसीटीवी का डीवीआर भी लेकर चले गए। अनुमान है कि 20 से 25 लाख रुपए चोरी हुए हैं। अभी तक लॉकर खोलकर नहीं देखा। हो सकता है कि लॉकर पर कोई फिंगर प्रिंट हों।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS