चोरों ने फरियाद सुनने वालों को ही बना दिया फरियादी

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी
चोरों ने अब आम लोगों व व्यापारियों कारोबारियों के साथ पुलिस अधिकारियों को भी निशाना बनाकर फरियाद सुनने वालों को ही फरियादी बना दिया है। गांव औलांत में चोरी की घटना के बाद कुछ ऐसा ही देखने को मिला। जब चोरों ने दिल्ली पुलिस के एक संब इंस्पेक्टर सहित तीन मकानों के ताले तोड़कर लाखों की नकदी व आभूषण चोरी कर लिए। चोरी की घटना के बाद दिल्ली से परिवार के साथ गांव पहुंचे दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर की शिकायत पर डहीना पुलिस चौकी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
औलांत निवासी जगरूप सिंह ने बताया कि 6 नवंबर को वह मकान पर ताला लगाकर परिवार के साथ दिल्ली गया था। 11 नवंबर की रात पड़ोसी ने उसे फोन कर घर के ताले टूटे होने की सूचना दी। जिसके बाद वह सपरिवार गांव आया तो मकान का ताला टूटा मिला तथा तीनों कमरों के गेट खुले पड़े थे। कमरों व अलमारियों का सामान भी इधर-उधर बिखरा पड़ा था। जांच करने पर घर में रखी करीब 20 हजार की नकदी, आभूषण व अन्य सामान गायब मिला। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि चोरों ने उसी रात गांव में ललित कुमार व सुरेंद्र के घरों के ताले तोड़कर सामान चोरी किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS