फतेहाबाद में चोरों के हौंसले बुलंद, गुरूग्राम बेटे के पास गया था परिवार, जेवरात व कैश ले उड़े चोर

फतेहाबाद में चोरों के हौंसले बुलंद, गुरूग्राम बेटे के पास गया था परिवार, जेवरात व कैश ले उड़े चोर
X
घटना के समय मकान मालिक परिवार सहित गुरूग्राम में अपने बेटे के पास गया हुआ था। जब वह वापस लौटा, तो उसे चोरी का पता चला।

हरिभूमि न्यूज. फतेहाबाद : शहर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ने से लोगों में काफी रोष है। शहर के बीचों-बीच स्थित 4 मरला कालोनी के एक मकान में घुसकर चोरों ने हजारों रुपये के जेवरात व नकदी चोरी कर ली। घटना के समय मकान मालिक परिवार सहित गुरूग्राम में अपने बेटे के पास गया हुआ था। जब वह वापस लौटा, तो उसे चोरी का पता चला।

इस पर उसने इस बारे में पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना 12 जनवरी से 31 जनवरी के बीच हुई बताई जा रही है। इस दौरान परिवार घर से बाहर गया हुआ था।

पुलिस को दी शिकायत में 4 मरला कॉलोनी निवासी सुरेश ने बताया कि उनका बेटा पारस गुरूग्राम में रहता है। 12 जनवरी को वे मकान को ताला लगाकर परिवार सहित गुरूग्राम में बेटे के पास चले गए थे। 31 जनवरी दोपहर बाद वे घर आए, तो देखा कि अंदर कमरे की ग्रिल टूटी पड़ी थी। उन्होंने कमरे में जाकर संभाला, तो कमरे की अलमारी से सोने की चेन, अंगूठी, 100 ग्राम चांदी पाजेब व 12 हजार रुपये की नकदी गायब थी। इस पर पहले उसने आस-पास पूछताछ की, लेकिन जब कुछ पता नहीं चला, तो उसने इस बारे पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story