चोरों ने स्कूल को बनाया निशाना, चौकीदारों को बंधक बनाकर की लूटपाट

चोरों ने स्कूल को बनाया निशाना, चौकीदारों को बंधक बनाकर की लूटपाट
X
लुटेरों ने प्रिसिंपल, चेयरमैन, स्टाफ व अन्य कमरों की अलमारियों को तोड़कर उनका सामान बिखेर दिया। अभी यह साफ नहीं हो सका है कि लुटेरों की मंशा क्या थी।

हिसार : उकलाना के लोटस इंटरनेशनल स्कूल में गत रात एक लूटपाट की वारदात हो गई। इस वारदात को आधा दर्जन अज्ञात लोगों ने अंजान दिया। लुटेरों ने स्कूल में तैनात दो चौकीदारों सत्यवान व राजकुमार के साथ मारपीट की और उनके हाथ पांव बांधकर उनको एक कमरे में डाल दिया। इसके बाद लुटेरों ने प्रिसिंपल, चेयरमैन, स्टाफ व अन्य कमरों की अलमारियों को तोड़कर उनका सामान बिखेर दिया। अभी यह साफ नहीं हो सका है कि लुटेरों की मंशा क्या थी। स्कूल में कोई कंरसी नहीं थी और स्कूल में ग्रीष्मावकाश चल रहा है।

स्कूल के चेयमैन महेंद्र कुन्नर ने बताया कि स्कूल में चौकीदार सत्यवान दो बजे के लगभग राउंड पर था दूसरा चौकीदार सत्यवान कक्ष में था। लुटेरों ने पहले सत्यवान के साथ मारपीट की और उसे कपड़े से बांध दिया फिर दूसरे चौकीदार राजकुमार को दबोच लिया और उसके भी हाथ पांव बांधकर उनको एक कमरे में डाल दिया। लुटेरों ने इनके मोबाइल छिनकर उनके सिम निकाल लिए। इसके बाद अलमारियों के लॉक तोड़कर सामान व फाइलों को बिखेर दिया। सुबह पांच बजे के लगभग चौकीदार ने हलचल बंद हुई तो खुद को किसी तरह खोला और घर पंहुचकर वारदात की जानकारी दी। उन्होंने तत्काल 112 पर सूचना दी और मौके पर पुलिस पंहुच गई।

चेयरमैन महेंद्र कुन्नर ने बताया कि इस वारदात को लेकर उन्हें किसी तरह की किसी पर शंका नहीं है बस यह समझ नहीं आ रहा है कि लुटेरों की मंशा क्या थी। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की साइड तबदील की गई हैं और हर्ड डिस्क को चेक किया जा रहा है शायद उसमे कुछ तथ्य उपलब्ध हो जाए।

इस संबंध में उकलाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन शुरू कर दी है। मौके पर एक लोहे का रूंबा पड़ा मिला है माना जा रहा है कि लुटेरे यह रूंबा साथ लेकर आए थे और उन्होंने स्कूल भवन के पीछे की दीवार फांद कर अंदर प्रवेश किया और पीछले दरवाजे का लॉक तोड़कर अंदर आफिस में घुस गए।

Tags

Next Story