100 फुट ऊंचे टावर पर चढ़कर हाईमास्क लाइट ले गए चोर, नगर परिषद के अधिकारी हैरान

100 फुट ऊंचे टावर पर चढ़कर हाईमास्क लाइट ले गए चोर, नगर परिषद के अधिकारी हैरान
X
गोहाना नगर परिषद द्वारा शहीद मदनलाल ढींगरा स्टेडियम तैयार करवाया जा रहा है। यहां रात को भी खिलाड़ी अभ्यास कर सकें या मैच कराए जा सकें इसके लिए चार बड़े टावर लगाकर उन पर हाईमास्क लाइटें लगाई गई हैं।

हरिभूमि न्यूज . गोहाना ( सोनीपत )

सोनीपत के गोहाना में चोरों ने शहीद मदनलाल ढींगरा में 100 फुट ऊंचे टावर पर चढ़ कर हाईमास्क लाइट चोरी कर ली। टावर पर चढऩा जोखिम भरा है और उस पर सेफ्टी ग्रिल भी नहीं लगी है। इतनी अधिक ऊंचाई से लाइट चुराने से गोहाना नगर परिषद के अधिकारी हैरान हैं। अधिकारियों के लाइट चोरी का मामला संज्ञान में आने पर शहर थाना गोहाना पुलिस को शिकायत दी।

गोहाना नगर परिषद द्वारा शहर में आदर्श नगर के निकट करीब आठ एकड़ में शहीद मदनलाल ढींगरा स्टेडियम तैयार करवाया जा रहा है। यहां पर रात को भी खिलाड़ी अभ्यास कर सकें या मैच कराए जा सकें इसके लिए चार बड़े टावर लगा कर उन पर हाईमास्क लाइटें लगाई गई हैं। प्रत्येक टावर 100 फुट ऊंचा है। प्रत्येक टावर पर 24 लाइटें लगाई गई हैं। टावरों की लाइटों तक शरारती तत्व न पहुंच पाएं इसके लिए सुरक्षा के मद्देनजर सेफ्टी ग्रिल भी नहीं लगवाई गई हैं। टावरों पर जमीन से लेकर लाइटों तक छोटे-छोटे एंगल जरूर लगाए गए हैं।

चोर एंगलों को पकड़ कर 100 फुट ऊंचे टावर पर चढ़ गया और एक लाइट को चुरा ले गया। नगर परिषद के एक्सईएन राहुल पूनिया स्टेडियम में काम का निरीक्षण करने पहुंचे तो उनकी नजर टावर की लाइटों पर पड़ी। इतनी अधिक ऊंचाई से लाइट चोरी होने से नगर परिषद के अधिकारी हैरान हो गए। अधिकारियों के अनुसार एक लाइट की कीमत 35,000 रुपये है। नगर परिषद की तरफ से इस संबंध में पुलिस को शिकायत दी गई।



Tags

Next Story