कुछ दिन बाद आनी थी बेटी की बारात, परिवार को कमरे में बंद करके पांच लाख रुपये और गहने ले गए चोर

भिवानी। बाढड़ा उपमंडल में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। बेखौफ चोर कभी बाजार में दुकानों को निशाना बना रहे हैं तो कभी गांवों के घरों में सेंध लगाकर लोगों की मेहनत की कष्ट कमाई पर हाथ साफ कर जाते हैं। इसी प्रकार बीती रात चोरों ने गांव हड़ौदी में वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने रात के समय सो रहे परिवार को कमरे में बंद कर दूसरे कमरे में रखी लाखों रुपये की नकदी व जेवरात चुरा लिए। परिवार वालों ने सुबह उठने पर जब कमरे को खोलने का प्रयास किया तो कमरा बाहर से बंद था। जिससे किसी अनहोनी की आशंका हुई तो पड़ोसी को फोन करके बुलाया। कमरा खुलने पर उन्हाेंने बाहर आकर दूसरे कमरे में सामान बिखरा देखा तो पैरों तले की जमीन खिसक गई।
पीड़ित परिवार की बाढड़ा में बाजार में करियाणा व गारमेंटस की दुकानें भी हैं। 18 फरवरी को परिवार में बेटी की शादी है। चोर बेटी की शादी व प्लाट की रजिस्ट्री के सिलसिले में एकत्रित किए गए करीब पांच लाख रुपये, सोने की चेन, सोने का नाथ टीका, तीन अंगूठी, दो चूड़ी, चांदी के पांच जोड़ी पाजेब, चांदी के 50 सिक्के व एक किलो चांदी ले गए। बाद में फोन कर अटेला पुलिस चौकी में घटना की जानकारी दी गई। जिसके बाद पुलिस टीम व एफएसल टीम ने मौके का मुआयना किया। अब देखने वाली बात यह है कि बेटी की शादी सिर पर हैं ऐसे में पुलिस चोरों का सुराग लगाकर चोरी किए गए सामान को बरामद कर पाती है या फिर पीड़ित परिवार को ऐन बख्त पर कहीं ओर से जुगाड़ कर बेटी के हाथ पीले करने पड़ेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS