नारनौल : एक्सिस बैंक की एटीएम मशीन उखाड़ ले गए बदमाश

हरिभूमि न्यूज : नारनौल
पंचायत भवन के सामने स्थित एक्सिस बैंक के बाहर लगी दो एटीएम मशीन में से एक मशीन को चोर रविवार की रात्रि के समय ले उड़े। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। कैश के बारे में मैनेजर ने जानकारी देते हुए बताया एटीएम मशीन में 17 लाख 36 हजार 500 रुपये थे।
जानकारी मुताबिक महेंद्रगढ़ रोड पर पंचायत भवन के सामने एक्सिस बैंक स्थित है, जिसके बाहर की तरफ एक बूथ में दो एटीएम मशीन लगी हुई हैं। इन दो मशीनों में से रात्रि को चोर एक मशीन को कटर से काट कर चोर चुरा ले गए। सोमवार प्रात:काल को पता चलने पर पुलिस को सूचना दी गई। हालांकि कैश के बारे में मैनेजर ने जानकारी देते बताया 17 लाख 36 हजार 500 रुपये थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। गत 19 अप्रैल को नारनौल शहर में ही नागरिक अस्पताल के सामने पंजाब नेशनल बैंक में सेंधमारी हो चुकी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS