हरियाणा में पीक पर कोरोना की तीसरी लहर, 7 मरीजों की मौत, 24 घंटे में नौ हजार का आंकड़ा पार, देखें आपके जिले में कितने केस

चंडीगढ़। हरियाणा में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर पीक पर पहुंच गई है। कोविड-19 की बढ़ती रफ्तार और होने वाली मरीजोंं की मौत ने एक बार फिर प्रदेश के लोगों की चिंता बढ़ा दी है। शनिवार को एक ही दिन में 9050 नए मरीज मिले और 7 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो गई। मरने वालों में एक कैथल, एक यमुनानगर, एक भिवानी, एक अंबाला और इसके अलावा दो सोनीपत में व एक गुरुग्राम से है। राहत की बात है कि शनिवार को 3743 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हुए और ओमिक्रॉन का कोई केस नहीं मिला। अब प्रदेश में 46720 एक्टिव केस हैं और कुल 10098 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। रिवकरी दर 93.22 प्रतिशत है।
शनिवार को कहां पर कितने केस
हरियाणा स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में शनिवार को गुरुग्राम में 3349 जबकि फरीदाबाद में 1764 नए मरीज सामने आए। इसके अलावा हिसार में 262, सोनीपत में 403, करनाल में 389, पानीपत में 271, पंचकूला में 510, अंबाला में 522, सिरसा में 148, रोहतक में 239, यमुनानगर में 199, भिवानी में 75, कुरुक्षेत्र में 172, महेंद्रगढ़ में 35, जींद में 155, रेवाड़ी में 92, झज्जर में 184, फतेहाबाद में 53, कैथल में 93, पलवल में 17, चरखी दादरी में 84 और नूंह में केस एक ही दिन में सामने आए हैं।
डिप्टी सीएम दुष्यंत का कोविड ठीक हुआ
प्रदेश के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने एक ट्वीट के माध्यम से कोविड से ठीक हो जाने की जानकारी साझा की है। डिप्टी सीएम का कहना है कि एक बार फिर से वे जनता की सेवा करेंगे और फील्ड में उतरेंगे। वे आठ जनवरी को कोरोना संक्रमित हुए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS