राज्यमंत्री आवास मार्ग का यह हाल... गड्ढा खोदकर सड़क बनाना भूला नगर परिषद , राहगीर हो या फिर वाहन चालक सभी परेशान

राज्यमंत्री आवास मार्ग का यह हाल... गड्ढा खोदकर सड़क बनाना भूला नगर परिषद , राहगीर हो या फिर वाहन चालक सभी परेशान
X
शहर के अंदर सड़कों की ऐसे दुर्दशा देख सत्तापक्ष से जुड़े विधायक हो या अन्य नेता, सभी को कोस रहे है। हैरानी यह भी है कि राज्यमंत्री का काफिला भी इसी मार्ग से आवागमन कर रहा है। शहर की दशा कैसे है, यह तस्वीरें हालात बयां कर रही है।

हरिभूमि न्यूज : नारनौल

शहर की अंदरूनी सड़कों का इन दिनों बुरा हाल है। चार पहिया हो या फिर दुपहिया वाहन। शहर के एक हिस्से से दूसरे हिस्से को आसान से पार नहीं किया जा सकता। किला रोड से नागरिक अस्पताल होते हुए अग्रसेन चौक व पुलिस लाइन तक सड़क निर्माण एक साल से अधर में लटका है।

किला रोड के पास ही राज्यमंत्री एवं स्थानीय विधायक ओमप्रकाश यादव का आवास स्थान है। किला रोड से आगे सड़क खराब होने के कारण पहले राज्यमंत्री की गाड़ी शार्टकट महता चौक साइड से निकल जाती थी। अब महता चौक के बीचों बीच सड़क निर्माण के लिए गहरा गड्ढा खोद दिया है। इसके बाद नगर परिषद यहां सड़क बनाना भूल गया। हालात यह है कि सीवरेज का पानी भरने से यह गड्ढा पूरी तरह पानी से लबालब हो गया है। अनजान राहगीर हो या फिर वाहन चालक। जैसे ही इसके अंदर एंट्री करते है धड़ाम से गिर जाते है और वाहन फंस जाते है। शहर के अंदर सड़कों की ऐसे दुर्दशा देख सत्तापक्ष से जुड़े विधायक हो या अन्य नेता, सभी को कोस रहे है। हैरानी यह भी है कि राज्यमंत्री का काफिला भी इसी मार्ग से आवागमन कर रहा है। शहर की दशा कैसे है, यह तस्वीरें हालात बयां कर रही है।


दुकानदारों का धंधा ठप, चारों ओर फैल रही सीवरेज बदबू

महता चौक के बीचों बीच अक्सर सीवरेज की समस्या बनी रहती है। अब सड़क तोड़ने से ओर भी बुरा हाल हो गया। यह गंदा व बदबूदार पानी दुकानों के आगे से बहने लगा है। इससे दुकान पर ग्राहक तो आना दूर, दुकान खोलकर भी दुकानदार दुखी हो रहे है। आस-पास बने मकानों में रहने वाले लोगों में मन मस्तिक में यह बदबू इतनी समां गई है कि बार-बार प्रशासन से गुहार लगाने के बाद भी समाधान नहीं हो रहा है।

जल्द समाधान नहीं होने पर देंगे धरना

नगर परिषद के पूर्व प्रधान किशन चौधरी ने कहा है कि महता चौक पर तीन दिन से गड्ढा खोदकर लावारिस छोड़ दिया गया है। इस मार्ग से रोजाना दर्जनों गांव व शहर की आधी आबादी का आवागमन रहता है। नगर परिषद की ओर से गड्ढा खोदने से मोहल्ला सिलाखाना, गुरुनानकपुरा, चौधरियान, देवस्थान व आजाद चौक के सैकड़ों स्कूली बच्चों व उनके अभिभावकों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है। कारण गड्ढे के कारण स्कूल वाहन बच्चों के घरों तक नहीं जा पा रहे है। ऐसे में भीषण गर्मी में घर पहुंचने के लिए बच्चों को एक से दो किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है। इसके साथ सुबह स्कूल में जाने वाले बच्चों को अभिभावकों को महता चौक के पास छोड़कर जाना पड़ रहा है। दोपहर में भी बच्चों को वापस लाने के लिए अभिभावकों को महता चौक पर धूप में खड़ा रहना पड़ता है। आज-कल में सड़क ठीक नहीं की गई तो सैकड़ों अभिभावकों व विद्यार्थियों के साथ धरना दिया जाएगा।

Tags

Next Story