अच्छे आचरण वाले कैदियों की रिहाई के लिए ये प्लान

हरियाणा के जेल मंत्री रणजीत सिंह (Ranjeet Singh) ने कहा कि अच्छे आचरण वाले कैदियों की रिहाई के मामलों को सरकार (Government) के पास भेजा जाएगा। इनको समय से पहले छोड़ने पर सरकार अंतिम निर्णय लेगी।
जेल मंत्री रणजीत सिंह सोमवार को इस संबंध में राज्य स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बैठक में 22 कैदियों को अच्छे आचारण के आधार पर रिहा करने पर विचार किया गया तथा जेल में रहते हुए इन सभी के व्यवहार पर मंथन भी हुआ। इन सभी मामलों को अंतिम फैसले के लिए सरकार के पास भेजा जा रहा है। इनमें ऐसे मामले शामिल हैं जिनकी सजा पूरी हो चुकी है।
जेल मंत्री ने कहा कि इसके अलावा राज्य में कैदियों को कोविड कि वजह से बाहर भी रखा गया था। उन्होंने कहा कि बीमारी के कारण गुरमीत सिंह कितने दिन तक मेदांता में रहेंगे यह उनके स्वास्थ्य की स्थिति और डाक्टर्स कि रिपोर्ट के आधार पर तय होगा। इस बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव जेल राजीव अरोड़ा, पुलिस महानिदेशक जेल शत्रुजीत कपूर, आईजीपी जेल जगजीत सिंह, एलआर बिमलेश तंवर सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS