Varanasi Railway Station की तर्ज पर बनेगा हरियाणा का यह रेलवे स्टेशन, नए डिजाइन का खाका तैयार

कुरुक्षेत्र। सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि केंद्र सरकार ने कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन को वाराणसी रेलवे स्टेशन की तर्ज पर मॉडल रेलवे स्टेशन के रूप में चयनित किया है। इस योजना के अनुसार कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन को वाराणसी रेलवे स्टेशन की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट को केन्द्र सरकार ने अनुमति दे दी है और नए डिजाइन का खाका भी तैयार कर लिया गया है। अहम पहलू यह है कि केन्द्र सरकार की तरफ से अभी हाल में ही कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण करने के लिए 11.15 करोड़ रुपए के बजट में से 9 करोड़ रुपए का बजट खर्च कर दिया गया है। फिलहाल इस नवीनीकरण के कार्य को रोककर नए डिजाइन के अनुसार विकसित करने की योजना पर कार्य शुरू कर दिया गया है।
सांसद नायब सिंह सैनी गत देर सायं उपायुक्त कार्यालय में राष्ट्रीय राजमार्गों, रेलवे के अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले सांसद नायब सिंह सैनी ने सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेलवे जेके अरोडा, असिस्टेंट मैनेजर रेलवे जयप्रकाश, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की अधीक्षक अभियंता आदित्य राणा से कुरुक्षेत्र लोक सभा क्षेत्र में चल रहे प्रोजेक्ट के बारे में विस्तृत रिपोर्ट और फीडबैक ली। इस दौरान उपायुक्त शांतनु शर्मा और सांसद कार्यालय प्रभारी कैलाश ने भी अपने विचार व्यक्त किए। सांसद ने कुरुक्षेत्र में 225 करोड़ रुपये की लागत से चल रहे एलिवेटेड ट्रैक पर चर्चा करते हुए कहा कि इस प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य 17 दिसंबर 2020 को शुरू किया गया था और इसका निर्माण कार्य जून 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा। सांसद ने कहा कि केन्द्र सरकार ने कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन को वाराणसी की तर्ज पर विकसित करने की योजना बनाई है इस योजना के अनुसार अब नवीनीकरण और सौंदर्यीकरण का नया डिजाइन तैयार किया गया है। इसकी अनुमति सरकार द्वारा जारी कर दी गई है लेकिन अभी हाल में जो निर्माण कार्य चल रहा था उसे बीच में ही रोका गया है ताकि नए डिजाइन के अनुसार निर्माण कार्य शुरू किया जा सके। सांसद ने अधिकारियों को आदेश दिए कि रेलवे रोड और सेक्टर 13 की तरफ से भी कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण किया जाए क्योंकि अब सेक्टर 13 की तरफ भी अब आबादी हो गई है इसलिए दोनों तरफ का सौंदर्यीकरण और नवीनीकरण का कार्य किया जाए।
जीटी रोड पर उमरी चौक पर बनेगा निकासी द्वार
सांसद ने कहा कि पिपली से लेकर उमरी चौक से आगे तक करीब 8 किलोमीटर जीटी रोड पर उमरी तक शहर में प्रवेश का कोई निकासी द्वार नहीं है। इसलिए उमरी चौंक से पहले निकासी द्वार बनाया जाए, यह निर्माण कार्य सूर्य ग्रहण और अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव से पहले बनाने का प्रयास किया जाए।
जीटी रोड पर करनाल और अंबाला पर महाभारत थीम पर बनेंगे प्रवेश द्वार
सांसद ने कहा कि करनाल की तरफ से और अंबाला की तरफ से जीटी रोड पर कुरुक्षेत्र प्रवेश करने पर महाभारत थीम पर आधारित 2 प्रवेश द्वार बनाने का प्रस्ताव है। इस प्रस्ताव को अमलीजामा पहनाने का काम किया जाए। इस प्रस्ताव पर एनएचएआई के अधिकारियों ने जवाब दिया कि उनके विभाग की तरफ से केवल एनओसी जारी की जाएगी। इन प्रवेश द्वारों का निर्माण कार्य राज्य सरकार के सम्बन्धित विभाग द्वारा किया जाएगा। सांसद ने कहा कि निर्माण कार्य के लिए एनओसी जारी की जाए ताकि केडीबी की तरफ से इन निर्माण कार्य को शुरू किया जा सके।
गांव टीक के पास रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के दिए आदेश
सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि कुरुक्षेत्र कैथल रोड पर गांव टीक के पास रेलवे लाईन के ऊपर पुल बनाने का कार्य चल रहा है। इस पुल निर्माण कार्य में कुछ तकनीकी और प्रशासनिक दिक्कत के कारण पुल निर्माण कार्य तेजी के साथ नहीं हो पाया है और अब इन सभी बाधाओं को दूर कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि आगामी 5 से 6 माह में इस पुल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा और लोगों को राहत मिलेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS