इस बार सरसों के तेल के स्थान पर मिलेंगे 250 रुपये नकद

इस बार सरसों के तेल के स्थान पर मिलेंगे 250 रुपये नकद
X
किसी कार्डधारक को राश लेने में कोई समस्या आती है तो वह खाद्य आपूर्ति विभाग के टोल फ्री नम्बर 1967 व 1800-180-2087 से सम्पर्क कर सकता है।

हरिभूमि न्यूज करनाल

उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार प्रदेश में राशन कार्ड धारकों को डिपो के माध्यम से इस बार मिलने वाले सरसों के तेल के स्थान पर 250 रुपये प्रति लाभपात्र दिए जाएंगे। जिला में करीब 1 लाख 98 हजार 440 राशन कार्ड धारकों को इस योजना का लाभ मिलेगा।

उपायुक्त ने बताया कि अंत्योदय अन्न योजना के तहत राशनधारक को एक कार्ड पर 25 किलोग्राम आटा, 5 किलोग्राम गेंहू प्रति सदस्य, 1 किलोग्राम चीनी प्रति राशन कार्ड, नमक एक किलो प्रति राशन कार्ड तथा बाजरा 10 किलोग्राम प्रति राशन कार्ड दिया जाएगा। जिला में इस योजना के तहत 12489 राशन कार्डधारक हैं। इसी प्रकार केन्द्रीय व राज्य गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले राशन कार्डधारकों को 3 किलोग्राम आटा प्रति सदस्य, गेंहू 5 किलो प्रति सदस्य, 1 किलोग्राम चीनी प्रति राशन कार्ड, नमक एक किलो प्रति राशन कार्ड व बाजरा 2 किलोग्राम प्रति राशन कार्ड दिया जाएगा।

जिला में केन्द्रीय सूची के अनुसार 30457 राशन कार्ड हैं और राज्य सूची के अनुसार 30006 राशन कार्ड हैं। उन्होंने बताया कि इसके अतिरक्ति प्राथमिक परिवार योजना के तहत 3 किलोग्राम आटा प्रति सदस्य व 5 किलोग्राम गेंहू प्रति सदस्य, व 2 किलोग्राम प्रति सदस्य दिए जाएंगे। जिला में ऐसे कार्ड धारकों की संख्या 1 लाख 25 हजार 488 है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरक्ति भी यदि किसी कार्डधारक को राश लेने में कोई समस्या आती है तो वह खाद्य आपूर्ति विभाग के टोल फ्री नम्बर 1967 व 1800-180-2087 से सम्पर्क कर सकता है।

Tags

Next Story