Admission : इस बार महाविद्यालयों में दाखिले के लिए होगी मारामारी

Admission : इस बार महाविद्यालयों में दाखिले के लिए होगी मारामारी
X
अभी तक 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया गया है। इस कारण कॉलेजों में दाखिले के लिए भी उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से भी कोई निर्देश नहीं जारी किए गए हैं। जैसे ही 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम आएगा तो विद्यार्थी उच्चतर शिक्षा के लिए कॉलेजों में दाखिले के लिए आवेदन करेंगें।

हरिभूमि न्यूज. जींद

कोेरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं नहीं लेने का निर्णय हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड तथा सीबीएसई बोर्ड द्वारा लिया गया है। जिसके चलते इस बार 12वीं कक्षा के साढ़े 17 हजार से अधिक सभी छात्र आंतरिक मूल्यों के आधार पर पास होंगे। ऐेसे में इस बार जिलेभर के महाविद्यालयों में दाखिले के लिए होड रहेगी। साढ़े 17 हजार विद्यार्थियों के लिए जिलेभर के 16 कॉलेजों में मात्र साढ़े 10 हजार सीटें ही हैं। अभी तक 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित नहीं किया गया है। इस कारण कॉलेजों में दाखिले के लिए भी उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से भी कोई निर्देश नहीं जारी किए गए हैं। जैसे ही 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम आएगा तो विद्यार्थी उच्चतर शिक्षा के लिए कॉलेजों में दाखिले के लिए आवेदन करेंगं।

कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार 12 वीं कक्षा के विद्यार्थियों की परीक्षा नहीं ली गई। विद्यार्थियों को आंतरिक मूल्यों के आधार पर ही पास किए जाने का निर्णय लिया गया है। जिससे इस बार किसी भी छात्र के फेल होने की संभावना बेहद कम है। ऐसे में पिछले बार की अपेक्षा इस बार महाविद्यालयों में ज्यादा विद्यार्थी दाखिले के लिए आवेदन करेंगे।

तीन हजार से अधिक छात्र इस बार दाखिले के लिए करेंगे आवेदन

पहले जब परीक्षा होती थी तो लगभग तीन हजार विद्यार्थियों की कंपार्टमेंट आती थी या फेल हो जाते थे। वहीं अबकि बार ऐसा नहीं है। इस बार 12वीं कक्षा के सभी विद्यार्थी पास होंगे तो ऐसे में इस बार महाविद्यालयों में दाखिला के लिए लगभग तीन हजार ज्यादा विद्यार्थी आवेदन करेंगे। जिलेभर के 12वीं कक्षा के साढ़े 17 हजार विद्यार्थी इस बार पास होंगे जबकि कॉलेजों में केवल साढ़े दस हजार सीट ही हैं।

कॉलेजों में दाखिले के लिए नहीं आया कोई शेड्यूल : दहिया

राजकीय महाविद्यालय की प्राचार्या शीला दहिया ने बताया कि अगर विद्यार्थियों की संख्या के हिसाब से कॉलेजों में सीट कम पड़ेंगी तो उच्चतर शिक्षा विभाग को इस बारे में जानकारी दी जाएगी। अभी तक महाविद्यालयों में दाखिले के लिए कोई शेड्यूल नहीं आया है। फिलहाल 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम ही घोषित नहीं किया गया है। ऐसे में उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से भी कॉलेजों में दाखिला प्रक्रिया के लिए कोई गाइडलाइन नहीं आई हैं। जैसे ही 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम आ जाता है तो जल्द ही उच्चतर शिक्षा विभाग की ओर से शेड्यूल जारी किया जा सकता है।

Tags

Next Story