14 सितंबर से अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा शुरू करेगा ये विश्वविद्यालय, जानें कौन सा

हरिभूमि न्यूज
महेंद्रगढ़। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय ने अंतिम सेमेस्टर (Last semester) में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए परीक्षा की तारीखें घोषित कर दी है। अंतिम सेमेस्टर में पढ़ाई करने वाले यूजी व पीजी पाठ्यक्रमों की ये परीक्षाएं आगामी 14 सितंबर से शुरू होकर 07 अक्टूबर तक आयोजित की जाएंगी।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आरसी कुहाड़ ने बताया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के दिशा-निदेर्शों के अनुसार विश्वविद्यालय ने परीक्षाओं की घोषणा कर दी है। उन्होंने परीक्षाओं को विद्यार्थियों के भविष्य के लिए आवश्यक बताया और कहा कि कोरोना (Corona) महामारी के दौरान हम विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और भविष्य को लेकर गंभीर है इसी के मद्देनजर विश्वविद्यालय परीक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से आयोजित करने जा रहा है।
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डा. विपुल यादव ने बताया कि विश्वविद्यालय के विभिन्न यूजी व पीजी पाठ्यक्रमों के अंतिम सेमेस्टर में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए टर्मिनल सेमेस्टर ऑनलाइन रिमोट प्रोक्टेड परीक्षाएं आगामी 14 सितंबर से शुरू होने जा रही हैं।
इन परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय आने की आवश्यकता नहीं है। विद्यार्थी जहां है वहीं रहकर अपने मोबाइलए डेस्कटॉप अथवा लेपटॉप पर ऑनलाइन माध्यम से परीक्षाएं दे सकते हैं।
इन परीक्षाओं के पंजीकरण के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट के माध्यम से होगा। डा. विपुल यादव का कहना है कि परीक्षा की डेटशीट विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। विद्यार्थी परीक्षा संबंधी जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर लॉगइन कर सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS