पीजीआई में कोरोना से इस साल की पहली मौत, दिन में दाखिल करवाया गया था बुजुर्ग

रोहतक। कोरोना वायरस ने एक बार फिर जानलेवा साबित होने लगा है। पीजीआई में कोरोना से इस साल की पहली मौत हुई। मंगलवार दोपहर 50 वर्षीय बुजुर्ग को पीजीआईएमएस के सी-ब्लॉक में भर्ती करवाया गया था। शाम होते-होते करीब 4 बजकर 2 मिनट पर वायरस ने उनकी जान ले ली। मौत के बाद करीब 9.20 बजे बुजुर्ग की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। बुजुर्ग सोनीपत के सिसाना के रहने वाले थे। अब बुधवार को व्यक्ति का अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल के अंतर्गत करवाया जाएगा। पीजीआई में करीब 7 महीने बाद कोरोना से मौत हुई है।
सोनीपत के गांव सिसाना के रहने वाले 50 साल के बुजुर्ग को मंगलवार दोपहर पीजीआईएमएस में भर्ती करवाया गया था। उनमें कोरोना वायरस से संक्रमित होने के लक्षण थे। चिकित्सकों ने उन्हें कोविड मरीजों के लिए बनाए गए सी-ब्लॉक में भर्ती कर दिया कोविड का और सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया। शाम को 4 बजकर 2 मिनट पर अचानक बुजुर्ग की तबीयत बिगड़ी और उनकी मौत हो गई। रात करीब 9.20 बजे उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली। इसके बाद उनके शव को कोविड प्रोटोकॉल के तहत रखवा दिया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS