National highway पर तेज रफ्तार वाहन चलाने वालों पर ' स्पीड राडार ' से लगेगी लगाम

प्रदेश में नेशनल और स्टेट हाईवे(State highway) परतेज रफ्तार वाहन चलाने वालों पर हरियाणा पुलिस लगाम कसने जा रही है। इसके लिए सरकार ने 4 करोड़ 62 लाख रुपये की लागत से 37 स्पीड राडार खरीदने का निर्णय लिया है इससे पहले सभी नेशनल हाईवे (National highway) पर सीसीटीवी लगाने का फैसला सरकार कर चुकी है।
प्रदेश में में सभी नेशनल व स्टेट हाईवे के अलावा जिलों में वाहनों के चलने के लिए स्पीड तय है। राज्य में ओवरस्पीड के की वजह से बड़ी संख्या में हो रहे सड़क हादसों को देखते हुए यह निर्णय लिया है। जानकारी के मुताबिक ये स्पीड राडार वाहनों की गति पर कंट्रोल करेंगे और तुरंत ही जानकारी देंगे। स्पीड राडार के माध्यम से पुलिस गाड़ी में बैठे-बैठे ही सामने से आ रही गाड़ी की स्पीड को चेक कर सकेगी। इस पूरे सिस्टम में लगे कैमरे में गाड़ी के नंबर के साथ उसकी स्पीड दर्ज होगी। इसके बाद पुलिस संबंधित वाहन चालक का चालान कर सकेगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS