बजट सत्र : चर्चा और सुर्खियों में रहने वालों ने सदन में इस बार अलग अंदाज में जमाया रंग

योगेंद्र शर्मा. चंडीगढ़
हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र मंगलवार को समाप्त भले ही हो गया हो लेकिन कई खट्टी मीठी यादें छोड़ कर गया है। हरियाणा विधानसभा में इस बार भी कई विधायकों ने अपने अलग अंदाज और बात रखने की शैली के कारण पूरे सदन में ठहाके लगाने के लिए मजबूर कर देते हैं। इसी क्रम में मंगलवार का दिन अपने अलग अंदाज और बातों के लिए मशहूर नीरज शर्मा, शमशेर गोगी, जैसे विधायकों के नाम रहा रामकुमार गौतम भी कई सदन को गुदगुदाते रहे।
अंतिम दिन हरियाणा विधानसभा के स्पीकर भी कुछ हल्के-फुल्के और मजाहिया मूड में नजर आए और कई बार उन्होंने मंत्रियों रोककर चुटकी ली और साथ ही भ्रष्टाचार संबंधी मामलों में तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए। एनआईटी फरीदाबाद के विधायक नीरज शर्मा ने हरियाणा बजट सत्र के अंतिम दिन फरीदाबाद नगर निगम में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए दोषियों पर कार्रवाई होने तक सिले हुए कपड़े पहनने से इनकार कर दिया साथ ही जूते भी उतार कर नंगे पैर रहने की कसम खाई। हरियाणा विधानसभा के अंदर सफेद कपड़ा ओढ़कर सदन में पहुंचे व जूते भी उतार दिए। इस दौरान सदन में अच्छा खासा शोरगुल हंगामा हुआ तो मुख्यमंत्री ने नीरज शर्मा को नसीहत दी कि उनसे इसी प्रकार की उम्मीद थी, नमूना बनकर पहुंच गए। शर्मा द्वारा उठाए गए पूरे मामले को लेकर हरियाणा शहरी निकाय मंत्री ने सदन में विस्तार से जवाब दिया और कहा कि वह किसी भी दोषी व्यक्ति को बख्शने वाले नहीं है।
नीरज शर्मा का समर्थन करते हुए कांग्रेसी विधायक भी सदन में शोरगुल और हंगामा करने लगे साथ ही कांग्रेस की ओर से आरोप लगाया गया कि मुख्यमंत्री ने उन्हें नमूना कहा है। लेकिन सत्ता पक्ष की ओर से इस पर स्पष्टीकरण देते हुए स्पष्ट किया और स्पीकर ने समझा-बुझाकर सभी को शांत किया।
रघुवीर कादियान बोले सदन नहीं बूचड़खाना
हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के अंतिम दिन कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक डॉ रघुवीर कादियान ने जबरन धर्मांतरण विरोध में लाए गए बिल का विरोध करते हुए शोरगुल किया और यहां तक कह दिया कि यह सदन है या बूचड़खाना। जिस पर नाराज हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने उन्हें चेतावनी दी और अपने शब्द वापस लेने के लिए कहा। काफी जद्दोजहद के बाद कादियान ने अपने शब्द वापस लिए। धर्मांतरण मामले में लाए गए बिल को लेकर नेता विपक्ष और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा वह कांग्रेस के विधायक बीबी बतरा आफताब अहमद शकुंतला खटक जयवीर वाल्मीकि गीता भुक्कल किरण चौधरी ने भी अच्छा खासा हंगामा किया। इस दौरान हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कई बार शकुंतला खटक और बाकी विधायकों को चेतावनी देकर बैठाया वह रनिंग कमेंट्री बंद करने के लिए कहा।
... और शमशेर गोगी बोले मैं सरदार था और अब गोगी
हरियाणा विधानसभा के अंदर कांग्रेस के विधायक शमशेर गोगी भी अपने अलग और बेबाक बात रखने के लिए जाने जाते हैं। शमशेर गोगी मंगलवार को धर्मांतरण संबंधी विधेयक के विरोध में बोले और कहा कि पहले वे 1984 में सरदार थे। जिस पर बीजेपी के विधायकों ने चुटकी लेते हुए कहा कि अब तुम गोगी रह गए हो कुल मिलाकर शमशेर गोगी बोलते रहे और सारा सदन हंसते रहा।
और राम कुमार गौतम ने द कश्मीर फाइल का मुद्दा उठाया
हरियाणा विधानसभा में जननायक जनता पार्टी के विधायक राम कुमार गौतम समय-समय पर सुझाव देने खड़े होते हैं लेकिन स्पीकर में बिठा देते हैं मंगलवार को गौतम जब दी कश्मीर फाइल फिल्म पर बोलने के लिए खड़े हुए तो स्पीकर मंद मंद मुस्कुरा रहे थे और गौतम ने जी भरकर अपनी बात रखी उन्होंने कहा कि कश्मीरी ब्राह्मणों के साथ अत्याचार और अन्याय हुआ इतना ही नहीं राम कुमार गौतम ने कांग्रेसियों पर हमला बोला वह कहा कि अभी पार्टी खत्म होने के कगार पर है। गौतम ने यहां तक कहा कि कांग्रेसी अपने दिन गिन रहे हैं। राहुल और प्रियंका भी कोई चमत्कार नहीं दिखा पाए। इस पर कांग्रेस की ओर से हंगामा खड़ा हो गया नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा किरण चौधरी गीता भुक्कल सभी ने खड़े होकर राहुल और प्रियंका का नाम लिए जाने पर आपत्ति उठाई उन्हें कार्यवाही से हटाने की मांग की।
और हिंदी के शब्दों को लेकर परेशान हैं नेता विपक्ष हुड्डा
हरियाणा विधानसभा में नेता विपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी इस बार सदन में आक्रामक रुख दिखाया और सत्ता पक्ष की ओर से हमला होते ही तुरंत खड़े होकर जवाब देने से पीछे नहीं हटे। कई मौकों पर पुराने किस्से भी सुनाएं उन्होंने बजट की आलोचना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का यह बजट लोगों को गुम चोट मारने वाली बात है। उन्होंने यह भी कहा कि यह हिंदी के ऐसे ऐसे शब्द निकाल कर लाते हैं कि आम आदमी के सर से उतर जाते हैं। नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने सदन में कई बार सदन के सदस्यों अफसर गैलरी और मीडिया गैलरी को हंसने पर मजबूर कर दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS