31 दिसंबर तक प्रोपर्टी टैक्स जमा करवाने वालों को ब्याज में मिलेगी 100 प्रतिशत छूट

चरखी दादरी। हरियाणा सरकार ने प्रॉपर्टी टैक्स की राशि 31 दिसंबरए 2022 तक जमा कराए जाने पर ब्याज राशि में 100 प्रतिशत छूट देने का फैसला किया है। इससे शहरी क्षेत्रों में रहने वाले बहुत बड़े वर्ग को राहत मिलेगी। जिन नागरिकों का प्रोपर्टी टैक्स बकाया है वे प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराकर सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
उपायुक्त प्रीति ने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से बकाया प्रोपर्टी टैक्स 31 दिसंबर तक जमा करवाने वालों को ब्याज में सौ प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि प्रोपर्टी टैक्स के माध्यम से नगर परिषद को प्राप्त होने वाली राशि विकास कायोंर् पर खर्च की जाती है। सरकार ने बकाया प्रोपर्टी टैक्स भरने वालों को सुनहरा अवसर प्रदान किया है।
उपायुक्त ने शहर में प्रॉपर्टी से जुड़े बकायेदारों से आह्वान किया कि जिन लोगों की तरफ प्रॉपर्टी टैक्स बकाया है वे जल्द से जल्द अपना प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाएं ताकि नगर परिषद के खजाने में विकास कायार्े के लिए पैसा प्राप्त हो सके। हरियाणा में प्रॉपर्टी टैक्स अब पूरी तरह स्ट्रीम लाइन हो चुका है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से प्रॉपर्टी टैक्स की ब्याज राशि में 100 प्रतिशत छूट का व्यापक स्तर पर प्रचार.प्रसार करने को कहा ताकि अधिकतम लोगों को इसका फायदा मिल सके।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS