यमुनानगर : मलबा सड़कों पर डालने वालों को चेतावनी, नगर निगम वसूलेगा जुर्माना

हरिभूमि न्यूज : यमुनानगर
शहर से निकलने वाले कंस्ट्रक्शन और डेमोलिशन (सीएंडडी) वेस्ट के निस्पादन के लिए नगर निगम (municipal Corporation) जल्द ही बड़ी कार्रवाई करने जा रहा है। मकान व बिल्डिंग(House and Building) का निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद भी सड़कों से सीएंडडी वेस्ट नहीं उठाने वालों से नगर निगम जुर्माना (Penalty) वसूलने की तैयारी में है। यदि जल्द ही मकान या भवन मालिक ने सड़कों पर पड़ी निर्माण सामग्री(Construction material) व भवन के कंस्ट्रक्शन से निकले मलबे को नहीं उठाया तो नगर निगम स्वयं ही उस सीएंडडी वेस्ट को उठाएगा। इसके लिए नगर निगम मकान व भवन मालिक से जुर्माना भी वसूलेगा।
गौरतलब है कि शहर में कुछ लोग अपना मकान या भवन बनाने के दौरान निकलने वाले मलबे व निर्माण में इस्तेमाल होने वाली सामग्री को सड़क पर डाल देते हैं। निर्माण पूरा होने के बाद भी यह सामग्री व मलबा सड़कों पर ही पड़ा रहता है। इससे शहरवासियों को सड़कों से निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसी को लेकर नगर निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह के आदेशानुसार सीएसआई अनिल नैन ने बृहस्पतिवार को शहर की सड़कों पर पड़े सीएंडडी वेस्ट का निरीक्षण किया। इसको लेकर सीएसआई अनिल नैन कई कर्मचारियों के साथ शहर की सड़कों पर निकले। इस दौरान उन्होंने मॉडल टाउन की कुछ सड़कों पर भवन निर्माण के बाद भी सड़कों पर मलबा व निर्माण सामग्री पड़ी मिली।
सीएसआई नैन ने भवन मालिकों को इस वेस्ट को जल्द से जल्द उठाने के निर्देश दिए। सीएसआई अनिल नैन ने बताया कि नगर निगम आयुक्त धर्मवीर सिंह के आदेश पर जल्द ही सीएंडडी वेस्ट न उठाने वालों पर कार्रवाई शुरू की जाएगी। जिस भी भवन मालिक का सीएंडडी वेस्ट सड़क पर मिलेगा, उससे मौके पर ही जुर्माना वसूल किया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS