ड्रग तस्करी मामले में फंसाने की धमकी : रिश्वत की मांग करने वाला एएसआई विजिलेंस के रडार पर

हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो ने अपराध जांच एजेंसी, बहादुरगढ़ में तैनात सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) पर एक व्यक्ति को नशा तस्करी के मामले में झूठा फंसाने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
ब्यूरो के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि भिवानी जिले के तोशाम निवासी शिकायतकर्ता ने सतर्कता ब्यूरो से संपर्क कर आरोप लगाया कि आरोपी एएसआई मनोज कुमार उसे पुलिस थाना, सेक्टर-6, बहादुरगढ़ में दर्ज एक नशा तस्करी के मुकदमे में फंसाने की धमकी देते हुए 5 लाख रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है। शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि इस संबंध में आरोपी एएसआई पहले भी 2 लाख रुपये रिश्वत के तौर पर ले चुका है और बाकी रिश्वत लेने के लिए उस पर दबाव बना रहा है।
शिकायतकर्ता, जो और रिश्वत नहीं देना चाहता था, ने इस संबंध में सतर्कता ब्यूरो से सम्पर्क किया। मामला संज्ञान में आने के बाद फरीदाबाद इकाई की विजिलेंस टीम ने तथ्यों की जांच करने के बाद जाल बिछाया और आरोपी को रंगेहाथ पकड़ने के लिए रेड की। लेकिन आरोपी एएसआई फरार हो गया। आरोपी के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो थाना रोहतक में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जारी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS