रेवाड़ी कोर्ट परिसर में वकील को जान से मारने की धमकी

रेवाड़ी कोर्ट परिसर में वकील को जान से मारने की धमकी
X
पुलिस ने वकील की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी

थाना मॉडल टाउन पुलिस ने कोर्ट परिसर में एक वकील को जाने से मारने की धमकी देने के आरोप में जैनाबाद के एक युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने मामले की जांच और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

पुलिस को दर्ज शिकायत में एडवोकेट बीएल खोला ने बताया कि वह अपने चेंबर में मौजूद थे। उनके पास उनके चाचा मैनपाल भी बैठे हुए थे। इसी दौरान जैनाबाद निवासी जितेंद्र वहां आया। उसने उन्हें धमकी दी कि चेंबर से बाहर आने पर वह उन्हें जान से खत्म कर देगा। उन्होंने पुलिस शिकायत में आरोपी से जान का खतरा बताते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

एडवोकेट बीएल खोला ने पुलिस शिकायत में बताया कि आरोपी अपने गांव के शेरसिंह के साथ मारपीट कर चुका है। उस मामले में उनके चाचा मैनपाल गवाह हैं। वह उनके चाचा के साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दे चुका है। एडवोकेट बीएल खोला का आरोप है कि जितेंद्र के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बजाय पुलिस उसे संरक्षण देने का काम कर रही है।

Tags

Next Story