जींद : फीस जमा न करने पर दी झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी, डरे छात्र ने जहर खाकर दे दी जान

जींद :  फीस जमा न करने पर दी झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी, डरे छात्र ने जहर खाकर दे दी जान
X
छात्र (Student) का कसूर इतना था कि उसने लॉक डाउन के दौरान मांगी जा रही फीस(Fees) जमा नहीं करवाई थी। छात्र ने मामले को अदालत में ले जाने की बात कही तो कोचिंग सेंटर स्टाफ ने लड़कियों से छेड़छाड़ के मामले में फंसाने की धमकी दी। सदर थाना पुलिस ने मृतक छात्र के मामा की शिकायत पर ईफा कोचिंग सेंटर के अध्यापक के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है ।

हरिभूमि न्यूज : जींद

कोचिंग सेंटर में मारपीट करने तथा झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने से डरे छात्र ने जहरीला पदार्थ निगल कर आत्महत्या (Suicide) कर ली। छात्र का कसूर इतना था कि उसने लॉकडाउन के दौरान मांगी जा रही फीस (Fees) जमा नहीं करवाई थी। छात्र ने मामले को अदालत (Court) में ले जाने की बात कही तो कोचिंग सेंटर स्टाफ ने लड़कियों से छेड़छाड़ (Molestation) के मामले में फंसाने की धमकी दी।

सदर थाना पुलिस ने मृतक छात्र के मामा की शिकायत पर ईफा कोचिंग सेंटर के अध्यापक के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव खरकरामजी निवासी अभिषेक उर्फ संजय 12वीं कक्षा नॉन मैडिकल का छात्र था और उसने जाट धर्मशाला के सामने ईफा कोचिंग सेंटर में दाखिला लिया हुआ था। दस अगस्त को कोचिंग सेंटर वालों ने उसे फीस जमा करवाने के लिए बुला लिया। कोचिंग सेंटर में लॉक डाउन के दौरान फीस मांगी जाने लगी तो अभिषेक ने तर्क वितरक किया। जिस पर अभिषेक के बाल पकड़कर कोचिंग सेंटर के अध्यापक शशांक त्रिपाठी ने उसके साथ मारपीट की गई। 11 अगस्त को अभिषेक अपने माता-पिता के साथ कोचिंग सेंटर पहुंचा। फीस की बात पर अभिषेक ने अदालत में जाने की बात कही। जिस पर कोचिंग सेंटर वालों ने उसके खिलाफ लड़कियों से छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज करवाने की धमकी दी। जिससे खफा होकर अभिषेक ने रात को जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिस पर परिजनों द्वारा उसे पीजीआई रोहतक ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान अभिषेक की मौत हो गई।

मृतक के मामा गांव जाखौली निवासी विनोद ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान की फीस कोचिंग सेंटर वाले उसके भांजे से मांग रहे थे। अभिषेक ने फीस को लेकर और अदालत में जाने की बात कही तो कोचिंग सेंटर वालों ने उसे झूठे मुकद्दमें में फंसाने की धमकी दी। जिससे खफा होकर उसके भांजे ने आत्महत्या कर ली। धमकियों की रिकॉर्डिंग अभिषेक के फोन में है। विनोद ने आरोप लगाया कि कोचिंग सेंटर अध्यापक ने उसके भांजे को आत्महत्या के लिए मजबूर किया है। सदर थाना पुलिस ने विनोद की शिकायत पर ईफा कोचिंग सेंटर के अध्यापक शशांक त्रिपाठी के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बताया कि मृतक के मामा ने कोचिंग सेंटर के अध्यापक पर आरोप लगाते हुए शिकायत दी है। जिसके आधार पर कोचिंग सेंटर के अध्यापक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Tags

Next Story