चीतों के लिए हिरण-चीतल छोड़ने के विरोध में आत्मदाह की दी धमकी, भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई ने भी जताया ऐतराज

चीतों के लिए हिरण-चीतल छोड़ने के विरोध में आत्मदाह की दी धमकी, भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई ने भी जताया ऐतराज
X
प्रदेश में बिश्नोई समाज के कई संगठनों ने चीतों के बाड़े में हिरणों को भेजे जाने को लेकर सरकार को घेरना शुरू कर दिया है।

कूनो नेशनल पार्क में लाए गए चीतों के भोजन के लिए हिरणों और चीतल को पार्क में छोड़ने की खबर मिलते ही हरियाणा में विरोध शुरू हो गया है। प्रदेश में बिश्नोई समाज के कई संगठनों ने चीतों के बाड़े में हिरणों को भेजे जाने को लेकर सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। भाजपा नेता कुलदीप बिश्नोई (Kuldeep Bishnoi) ने इस पर आपत्ति जाहिर की है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की है कि इस पर तुरंत रोक लगाई जाए।

वहीं फतेहाबाद जिले के गांव काजलहेड़ी के रोहित ने आत्मदाह करने की धमकी दी है। सोमवार को रोहित ने फेसबुक पर वीडियो पोस्ट कर कहा कि वन्य जीवों की रक्षा हेतु वह अपना जीवन बलिदान करने जा रहा है। भाजपा का कार्यकर्ता हूं लेकिन हिरणों का शिकार बिश्नोई धर्म की भावनाओं के विपरीत है। मैकेनिकल में बी.टेक रोहित काजलहेड़ी ने कहा कि वन्य जीव की रक्षा हेतु उसने 25 सितम्बर को हवन यज्ञ उपरांत पाहल ग्रहण करके आत्मदाह करने का निर्णय लिया है। उसने लिखा है कि मेरे एक बलिदान से यदि उन जीवों की रक्षा होती है कि मैं खुद को बड़ा भाग्यशाली मानूंगा। समाज के नाम संदेश में रोहित ने कहा कि आज प्रत्येक बिश्नोई ही नहीं बल्कि समस्त पर्यावरण प्रेमी और जीव प्रेमी का कर्तव्य बनता है कि वह इस मुहिम में आगे आए। पर्यावरण बचेगा तो हमारी आने वाली पीढ़ियों का अस्तित्व बचेगा। उसने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से अपील की है कि उन मासूम हिरणों को वापस उसी जगह छोड़ा जाए। बातें करने और लिखने को बहुत है लेकिन मुख्य बात यही है कि मेरी मौत की जिम्मेवार सिर्फ भारत सरकार है।


कुलदीप बिश्नोई ने ट्वीट करते हुए कि ''चीतों के भोजन हेतु चीतल व हिरण भेजने की सूचनाएं आ रही हैं, जो अति निंदनीय है। मेरा केंद्र सरकार से अनुरोध है कि राजस्थान में विलुप्त होने की कगार पर पहुंचे हिरणों की प्रजाति और बिश्नोई समाज की भावनाओं को देखते हुए इस मामले की जांच करवाई जाए और अगर ऐसा है तो तुरंत इस पर रोक लगाई जाए।


Tags

Next Story