शराब ठेकेदार को जान से मारने की धमकी : कैमरे ऑन रखना, गोली मारूंगा तो फुटेज काम आएगी

शराब ठेकेदार को जान से मारने की धमकी : कैमरे ऑन रखना, गोली मारूंगा तो फुटेज काम आएगी
X
गांव मांडोठी के निवासी एक शराब ठेकेदार को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। एक परिचित पर ही यह आरोप है। मामला रुपयों के लेनदेन से जुड़ा है।

हरिभूमि न्यूज : बहादुरगढ़

गांव मांडोठी के निवासी एक शराब ठेकेदार को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। एक परिचित पर ही यह आरोप है। मामला रुपयों के लेनदेन से जुड़ा है। मांडोठी चौकी पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर मामला सुलझाया जाएगा।

वारदात मांडोठी के निवासी संजीव के साथ हुई है। संजीव का कहना है कि जिले में 30-क जोन के ठेके उसने ले रखे हैं। गांव छुड़ानी में मौजूद उसने अपना एक ठेका जसोरखेड़ी निवासी अनुज को दे रखा है। अनुज ने तीन महीने की किश्त नहीं दी। उस पर करीब 9 लाख रुपये बकाया है। उससे काफी बार रुपयों को लेकर कहा जा चुका है, लेकिन वह टाल मटोल करता है। अभी हाल ही में जब वह अपने घर पर था तो मोबाइल पर कॉल आई। कॉलर ने अपना नाम अनुज बताया और कहा कि तुझे गोली मारूंगा।

अपने आपको बचा सकता है तो बचा ले, जहां भी मिलेगा वहीं गोली मारुंगा। फिर फोन काट दिया। करीब 20 मिनट बाद फिर से कॉल आई। इस बार आरोपित ने फिर धमकी देते हुए कहा कि ठेके के कैमरे ऑन रखना। जब मैं तेरे को गोली मारुंगा तो फुटेज काम आएगी। संजीव की इस शिकायत पर मांडोठी चौकी पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा।

Tags

Next Story