प्रॉपर्टी डीलर की हत्या में पुलिस कर्मचारी सहित तीन गिरफ्तार, ऐसे दिया था वारदात को अंजाम

प्रॉपर्टी डीलर की हत्या में पुलिस कर्मचारी सहित तीन गिरफ्तार, ऐसे दिया था वारदात को अंजाम
X
पिहोवा के पास गाड़ी मेंं मिला था मोहाली निवासी प्रॉपर्टी डीलर संदीप सिंह का शव।

हरिभूमि न्यूज. कुरुक्षेत्र

जिला पुलिस ने प्रॉपर्टी डीलर की हत्या करने के आरोप में चंडीगढ़ पुलिस के सिपाही सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान मनजीत सिंह पुत्र गुरचरण सिंह, प्रदीप उर्फ सनी पुत्र अवतार सिंह व सुखपाल उर्फ राज पुत्र नाथू राम वासीयान खेडी राजू सिंह थाना जुल्का जिला पटियाला पंजाब के रूप में हुई है। उप पुलिस अधीक्षक अपराध नरेन्द्र सिंह ने बताया कि 22 जून को कुलदीप कौर पत्नी सन्दीप सिंह ने थाना सदर पिहोवा पुलिस को दिए ब्यान में बताया कि वह अपने पति संदीप सिंह पुत्र दर्शन सिंह वासी गांव मानो चाहल थाना जीरा जिला फिरोजपुर पजांब के साथ वर्ष 2008 से मोहाली में रहती है।

उसके पति की गांव मे खेती बाड़ी के साथ-साथ आढ़त की दुकान व मोहाली में प्रॉपर्टी डीलर का भी काम है। उसके पास पोन आया कि उसका पति संदीप सिंह गांव बोधनी नहर के पास अपनी गाड़ी में मृतक अवस्था में पड़ा है। वह परिवार वालों के साथ मौके पर पंहुची। मामले की जांच बाद में एंटी नारकोटिक सैल को सौंपी गई। टीम ने मामले में गहनता से जांच करते हुए आरोपी मनजीत सिंह, प्रदीप व सुखपाल को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी मंजीत सिंह ने बताया कि वह चंडीगढ़ पुलिस में सिपाही के पद पर नौकरी करता है और उसका पुलिस विभाग में रिकार्ड खराब होने के कारण उच्च अधिकारियों ने उसके 18 इंक्रीमेंट बंद कर दिए थे। उसकी करीब 2 साल पहले संदीप सिंह के साथ जान पहचान हो गई थी। जिसके बारे उसने संदीप सिंह को बताया। वह बोला कि उसकी पंहुच बहुत उंची है। वह उसका सारा रिकार्ड ठीक करवा देगा। जिसके बदले उसने उससे 10 लाख रुपये की मांग की। करीब डेढ साल पहले उसने संदीप सिंह को 10 लाख रुपये दे दिये थे लेकिन उसने न तो उसका रिकार्ड ठीक करवाया और न ही उसके पैसे वापिस किए।

उसने अपने साथियों के साथ योजनाबद्ध तरीके से संदीप को देवीगढ़ मिलने के लिए बुलाया व देवीगढ़ में एक किराये के मकान में बंधक बनाकर उससे उसका फोन व लाईसेंसी रिवाल्वर छीन ली। उसने योजनाबद्ध तरीके से उसकी लोकेशन को पिहोवा के एरिया में दिखाने के लिए 2 दिन लगातार उसके फोन को लेकर पिहोवा एरिया में घूमता रहा। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर बोधनी नहर के पास एक सुनसान जगह पर संदीप सिंह को उसी की लाईसेंसी रिवाल्वर से 4 गोलियां मारी। गोली लगने से संदीप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। उसके बाद उन्होंने उसकी लाईसेंसी रिवाल्वर व मोबाइल फोन मृतक संदीप सिंह के पास गाड़ी में ही रख दिया व दूसरी गाड़ी में फरार हो गए।



Tags

Next Story