रेवाड़ी : लड़ते-लड़ते घर में घुसे तीन सांड, दादी और पोती को किया घायल, CCTV में कैद हुई घटना

रेवाड़ी। नगर परिषद की ओर से केटल फ्री घोषित शहर में अभी भी काफी संख्या में गोवंश सड़को पर घूमते नजर आ रहे हैं जो आए दिन किसी ना किसी को चपेट में लेकर हादसें का शिकार बना रहे है। हुआ यूं कि शहर की पूर्ण नगर कॉलोनी की एक गली स्थित मकान के चौक में शाम करीब चार बजे जब परिवार की महिलाएं कुछ काम कर ही थी तथा साथ में बच्चें भी खेल रहे थे। तो अचानक कुछ आवाज सुनकर खुले पड़े मकान के गेट को बंद करने जैसे ही पहुंची तो गली में लड़ते आ रहे तीन सांड गेट पर आ लगे, जिससे गेट बंद होने की बजाय पूरा खुल गया तथा तीनों सांड लड़ते हुए अंदर आ घुसे। सांडो की इस लड़ाई में गेट के पास मौजूद दादी व डेढ वर्षीय पोती घायल हो गई।
आवाज सुनकर मकान में आए पड़ोसियाें ने पहले सांडों को भगाया तथा दोनों घायलों को तुरंत एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। गनीमत है कि दोनोँ की जान बच गई। हालांकि उपचार के बाद दोनों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, लेकिन परिवार में व पूरी गली में इस घटना से दहशत का माहौल बना हुआ है। सांडों की इस लड़ाई की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद भी हो गई। पीड़ित परिवार ने नगर परिषद के आला अधिकारियों से गलियों में घूमते गोवंश से निजात दिलवाने की गुहार लगाई है ताकि फिर कभी ऐसा हादसा किसी ओर के साथ ना हो सके।
लड़ते-लड़ते घर में घुसते सांड व चोट लगने से गिरी महिला।
शहर में हर जगह घूमते मिलेंगे गोवंश
आपको बता दें कि शहर के सरकुलर रोड,प्रत्येक ,चौराहे ,कॉलोनी व बाजार में गोवंश लोगों के लिए परेशानी का सबब बने हुए है। नगर परषिद ने अनेको बार ठेका देकर इन गोवंशो को गोशाला व अन्य स्थानों पर पहुंचाया भी है,लेकिन संख्या घटने के बजाय बढ़ती आ रही है। गोवंशो की चपेट में आकर अनेकों लोगों को हमेशा के लिए अपाहिज भी हो चुके हैं तथा पिछले वर्ष सांडो की लड़ाई में मोहल्ला कायस्थवाड़ा निवासी एक युवक की जान भी जा चुकी है,लेकिन प्रशासन व नगरपरिषद इस समस्या का समाधान करने में नाकाम साबित हो रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS