Panipat में तीन बच्चों की संदिग्ध हालत में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

पानीपत। पानीपत के निकटवर्ती गांव बिंझौल से मंगलवार को लापता हुए तीनों बच्चों वंश, अरूण, लक्ष्य के शव बुधवार की सुबह गांव के पास से बह रहे रजवाहे से मिले। वहीं ग्रामीणों ने तीनों बच्चों की हत्या का आरोप ब्लीच हाउस संचालक पर लगाया और उसकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर पानीपत से रोहतक हाईवे को जोड़ने वाले गोहाना रोड पर बुधवार को जाम लगा दिया।
वहीं रोहतक हाईवे पर यातायात जाम की सूचना मिलते ही डीएसपी संदीप सिंह पुलिस बल को लेकर मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा कर जाम खुलवा कर यातायात सुचारू करवाया, वहीं जाम लगने के कारण दूर तक वाहनों की कतारें लग गई थी। इधर, थाना मॉडल टाउन पुलिस ने बच्चों के शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत के सिविल अस्पताल भिजवा दिया। वहीं बड़ी संख्या में ग्रामीण भी सिविल अस्पताल में पहुंच गए, अस्पताल में हालात बेकाबू न हो इसके चलते बड़ी संख्या में पुलिस बल को अस्पताल में तैनात किया गया। वहीं गांव बिंझौल से बड़ी संख्या में महिलाओं के अस्पताल में आने पर पानीपत प्रशासन ने डीएसपी पूजा डाबला और महिला थाना के एसएचओ और पुलिस टीम को अस्पताल में भेजा, जबकि प्रशासन की ओर से तहसीलदार अस्पताल में रहे।
बच्चों को पीट कर मारा, शवों को रजवाहे में फेंका
गांव बिंझौल के ग्रामीणों का आरोप है कि ब्लीच हाउस के अंदर 10 वर्षीय वंश पुत्र अशोक, 12 वर्षीय अरूण पुत्र बिजेंद्र, 9 वर्षीय लक्ष्य पुत्र जयकुमार के साथ मारपीट की गई, उन्हें केमिकल युक्त वाटर टैंक में डूबोया गया और तीनों की मौत होने पर इस मामले पर पर्दा डालने के लिए तीनों के शवों को रजवाहा संख्या नौ में फेंक दिया गया, ताकि ग्रामीणों व परिजनों को ये लगे कि तीनों स्नान करते हुए रजवाहे में डूब गए।
यह है मामला
बिंझौल के ग्रामीणों ने बताया कि गांव के बाहर ब्लीच हाउस है, यहां पर रंगाई आदि के लिए कपडा व धागा आता है, आमतौर पर बच्चे, पतंग उडाने के लिए ब्लीच हाउस से धागा ले आते है, वहीं वंश, अरूण, लक्ष्य भी ब्लीच हाउस में मंगलवार को धागा लेने आए थे, इनके साथ आसपडोस के बच्चे सावन, सागर, सचिन आदि भी थे, तीनों बच्चों ने बताया कि डाई हाउस के अंदर उपस्थित लोगों ने उन्हें डरा धमका कर वहां से भगा दिया था। इस घटना के बाद वंश, अरूण व लक्ष्य लापता हो गए, परिजनों ने ग्रामीणों के साथ तीनों बच्चों की तलाश की, लेकिन उनका सुराग नहीं लगा। बच्चों की तलाश के लिए सिंचाई विभाग ने रजवाहे में पानी का स्तर कम किया तो बुधवार के तडके वंश, अरूण व लक्ष्य के शव रजवाहे में मिले, तीन बच्चों की मौत से गांव बिंझौल में कोहराम मच गया। तीनों बच्चों के परिजनों को न्याय दिलाने के लिए पूरा गांव एकजुट हो गया और गांव बिंझौल निवासी एक दर्जन से अधिक वकील पीड़ित परिवार की पैरवी करने में जुट गए।
चार पर हत्या का केस दर्ज
डीएसपी संदीप सिंह ने बताया कि वंश, अरूण, लक्ष्य की मौत के मामले में उनके परिजनों की शिकायतों पर ब्लीच हाउस संचालक हरिओम गुप्ता, मुनीम पवन बंसल, ब्लीच हाउस वाली भूमि के मालिक आशु व इसकी माता पर हत्या के आरोप में केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। वहीं कई लोगों को तीनों बच्चों की मौत के मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि तीनों बच्चों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट इस केस में महत्वपूर्ण है, इसके चलते फोरेंसिक एक्पर्ट डॉक्टर से तीनों बच्चों के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है, वहीं पुलिस व एफएसएल की टीम से घटनास्थल व ब्लीच हाउस की जांच भी करवाई गई है। उन्होंने बताया कि तीन बच्चों की मौत के इस मामले में निष्पक्ष जांच कर रही है, पुलिस इस मामले में किसी भी तरह के दबाव में आकर किसी के भी साथ अन्य नहीं करेगी, पुलिस तीनों बच्चों मौत के सच का जल्द पता कर इस मामले को ट्रेस करेगी
पुलिस की सुरक्षा के बीच तीनों बच्चों की अंत्येष्टि
पानीपत पुलिस ने सिविल अस्पताल में कडी सुरक्षा के बीच फोरेंसिक एक्सपर्ट डॉक्टर से वंश, लक्ष्य व अरूण के शवों का पोस्टमार्टम करवाया गया। वहीं पुलिस की उपस्थिति में तीनों बच्चों की अंत्येष्टि कर दी गई। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और इस घटना से गांव बिंझौल गमगीन है, किसी भी ग्रामीण के घर पर सुबह से लेकर रात तक चुल्हा नहीं जला।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS