घग्घर नदी में नहाने के गए तीन बच्चे डूबे, दो सगे भाइयों के शव बरामद

सिरसा। गांव हारनी के निकट बहने वाली घग्घर नदी में नहाने गए तीन बच्चे डूब गए, जिसमें से दो बच्चों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि तीसरे की गोताखोरों द्वारा तलाश की जा रही है। दोनों शवों को सिरसा के नागरिकअस्पताल भिजवा दिया गया है।
जानकारी के अनुसार ऐलनाबाद के वार्ड नंबर 6 में रहने वाला गुरप्रीत अपने भाई जसप्रीत व गांव ठोबरिया के एक अन्य बच्चे के साथ हारनी के निकट घग्घर नदी में नहाने गया था। तीनों नहाने के लिए घग्घर में उतर गए। इसी दौरान तीनों बच्चे नहर में डूब गए। आसपास काम कर रहे लोगों ने इसकी जानकारी परिजनों व पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस टीम व गोताखोर मौके पर पहुंचे और नहर में डूबे बच्चों की तलाश शुरू की। गोताखोरों ने जसप्रीत व गुरप्रीत के शव बरामद कर लिए, जबकि तीसरे बच्चे की तलाश की जा रही है।
बताया जाता है कि गुरप्रीत का भाई अपने नानके ठोबरिया में रहता था। गुरप्रीत रविवार गांव ठोबरिया पहुंचा और भाई जसप्रीत व एक अन्य बच्चे के साथ नहाने के लिए हारनी के पास घग्घर नदी में चले गए, जहां यह हादसा हो गया।
ये भी पढ़ें- ब्लैकमेलिंग व शिकायतों से परेशान होकर डबवाली सब्जी मंडी के सभी आढ़ती हड़ताल पर
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS