कोरोना वैक्सीन लगवाने के तीन दिन बाद नर्स को दिखने लगा धुंधला, ऑपरेशन की नौबत

कोरोना वैक्सीन लगवाने के तीन दिन बाद नर्स को दिखने लगा धुंधला, ऑपरेशन की नौबत
X
मामला सामने आते ही डॉक्टर अलर्ट हो गए हैं। एडवर्स इवेंट फोलोइंग इम्यूनाइजेशन (एईएफआई) टीम इंवेस्टिगेशन कर रही है। नर्स के टेस्ट करवाए जा रहे हैं। पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि नर्स की आंखों में किस कारण गड़बड़ी आई है।

हरिभूमि न्यूज : रोहतक

खबर हैरान करने वाली है। पीजीआई के डॉक्टर परेशान हैं क्योंेकि वैक्सीन लगवाने के तीन दिन बाद नर्स को धुंधला दिखने लगा। मामला सामने आते ही डॉक्टर अलर्ट हो गए हैं। एडवर्स इवेंट फोलोइंग इम्यूनाइजेशन (एईएफआई) टीम इंवेस्टिगेशन कर रही है। नर्स के टेस्ट करवाए जा रहे हैं। पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि नर्स की आंखों में किस कारण गड़बड़ी आई है। वैक्सीन का असर है कहीं कटरैक्ट (मोतियाबिंद) तो नहीं। आंखों की नसें पहले ही कमजोर तो नहीं थी। सभी तरह की जांच करके तीन दिन में सरकार और प्रशासन को रिपोर्ट सौंपी जाएगी, लेकिन फिलहाल नर्स की आंखों की हालत ये है कि ऑपरेशन की नौबत आ सकती है। हम वैक्सीनेशन पर सवाल नहीं उठा रहे, लेकिन आंखों में गड़बड़ी किस कारण से आई इसके सही कारणों का पता लगाना जरूरी है। अगर ये किसी प्रकार का साइड इफेक्ट है तो मामला गंभीर है।

दरअसल पीजीआईएमएस के एक वार्ड में नर्स ने फरवरी महीने में को-वि-शिल्ड वैक्सीन लगवाई थी। (यहां नर्स और वार्ड का नाम नहीं लिखा जा रहा) नर्स की मानें तो टीका लगवाने के बाद तीसरे दिन उसे अचानक धुंधला दिखने लगा। पहले ऐसा नहीं था, इसलिए नर्स मान रही है कि कहीं ये वैक्सीन का असर तो नहीं। नर्स ने तुरंत डॉक्टर्स को आंखों की स्थिति के बारे में बताया। इसके बाद वैक्सीनेशन से जुड़े सभी डॉक्टर अलर्ट हो गए। उसकी जांच की गई तो सामने आया कि नर्स की आंखों की पीछे वाली नसें कमजोर हैं, या उनमें सूजन आ गई है। ये सूजन अचानक क्यों आई, इसे लेकर डॉक्टर सकते में हैं।

वैक्सीनेशन सेंटर पहुंच बताई समस्या

मंगलवार दोपहर नर्स ऑडिटोरियम में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर पर आई और यहां भी समस्या बताई। डॉक्टर बता रहे हैं कि सभी तरह के टेस्ट करवाए जा रहे हैं। वैक्सीन का असर है तो उसका भी पता लगाया जा रहा है। न्यूरोलॉजी और मेडिसन के डॉक्टर्स से भी जांच करवाई जा रही है। करीब एक घंटा बातचीत करने के बाद नर्स अपनी सहकर्मी के साथ यहां से चली गई।

ये टीम कर रही है केस की स्टडी

वैक्सीन के बाद नर्स को धुंधला दिखने के मामले में एईएफआई टीम केस स्टडी कर रही है। इस टीम में न्यूरोलॉजी विभाग की अध्यक्ष डॉ. सुरेखा डाबला, मेडिसन से डॉ. सुधीर अत्री और डॉ. रमेश वर्मा शामिल हैं। पूरे मामले में एक-एक चीज की इंवेस्टिगेशन की जा रही है कि वैक्सीन के बाद नसों में कमी आई है या पहले से ही नसों में सूजन थी, जिस कारण धुंधला दिखने लगा।

सुरक्षित है टीका कुप्रभाव नहीं मिलेगा

अब तक 4 हजार लोगों को वैक्सीन लग चुकी है, ऐसी समस्या किसी के सामने नहीं आई, सभी स्वस्थ्य हैं। ऐसा संभव नहीं है कि वैक्सीनेशन के तीन दिन बाद अचानक धुंधला दिखाई देने लगे। पता लगाया जा रहा है कि कटरैक्ट तो नहीं है। नर्स की आंखों में पीछे नसों में सूजन है। अमूमन ऐसी समस्या बड़ी उम्र के लोगों को आती है, लेकिन आजकल युवा अवस्था में भी होन लगी है। सभी तरह के टेस्ट करवाए जा रहे हैं। सभी से अपील है कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है, जिन लोगों ने टीका लगवाया है, सभी स्वस्थ्य हैं। इस मामले में वैक्सीन का कुप्रभाव नहीं मिलेगा। हो सकता है कि किन्हीं और कारणों से नर्स को धुंधला दिखाई देने लगा होगा। पूरी जांच के बाद ही स्पष्ट कहा जा सकता है। - डॉ. वरुण अरोड़ा जनसंपर्क अधिकारी, पीजीआईएमएस

Tags

Next Story