जींद : कार- बाइक की आमने-सामने की टक्कर में तीन लोगों की मौत

हरिभूमि न्यूज. जींद
गांव डूमरखां कलां के निकट बाइक तथा कार के बीच शुक्रवार अल सुबह भिड़ंत में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। तीनों मृतक रिश्तेदारी में गांव दनौदा से घर वापस लौट रहे थे। सदर थाना नरवाना पुलिस ने मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव रामगढ पांडवा निवासी कर्मपाल 24, उसका चचेरा भाई मलकीन 28, उनका भांजा गांव बहमणी निवासी कर्ण 18 गांव दनौदा कलां में आए हुए थे। जहां पर कर्मपाल की बहन विवाहित है। शुक्रवार अल सुबह तीनों बाइक पर सवार होकर अपने घर वापस लौट रहे थे। गांव डूमरखा कलां के निकट जब वे कैथल हाईवे पर मुडने लगे तो सामने से आ रही तेजरफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। घटना को अंजाम देकर चालक कार को मौके पर छोडकर फरार हो गया। तीनों घायलों को राहगीरों ने सामान्य अस्पताल नरवाना पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। तीनों मृतक अविवाहित थे, मृतक कर्मपाल के भाई नरेश ने बताया कि शुक्रवार अल सुबह मृतकों ने भैंस का दूध निकालना था जिसके चलते वे जल्दी से गांव दनौदा से निकले। गांव डूमरखा कलां के निकट हाईवे मोड पर सामने से आ रही कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। सदर थाना नरवाना पुलिस ने नरेश की शिकायत पर फरार अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
सदर थाना नरवाना के जांच अधिकारी सत्यवान ने बताया कि मृतक के भाई की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों के हवाले कर दिया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS