जींद में सड़क हादसों में बालिका समेत तीन की मौत

जींद में सड़क हादसों में बालिका समेत तीन की मौत
X
संबंधित थाना पुलिस ने मृतकों के शवों का सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिए। पुलिस मामलों की जांच कर रही है।

हरिभूमि न्यूज. जींद

जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में बालिका समेत तीन लोगों की मौत हो गई। घटनाओं को अंजाम देकर चालक अपने वाहनों समेत मौकों से फरार हो गए। संबंधित थाना पुलिस ने मृतकों के शवों का सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिए।

पुलिस मामलों की जांच कर रही है। गांव चुहड़पुर निवासी सुभाष बीती रात बाइक पर सवार होकर कैथल की तरफ से घर लौट रहा था। गांव शामदो तथा पेगां के बीच किसी तेजरफ्तार वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें सुभाष की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देकर चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया।

उधर, गांव कालवा निवासी रविंद्र तथा उसका भाई संजय सफीदों रोड बाईपास से बीती रात पैदल ही गांव की तरफ जा रहे थे। गांव निर्जन के निकट तेजरफ्तार वाहन ने रविंद्र को टक्कर मार दी। जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों के सहयोग से संजय उसे सामान्य अस्पताल लाया। जहां चिकित्सकों ने रविंद्र को मृत घोषित कर दिया। वहीं, गांव लाडवा निवासी कीर्ति (10) गांव दनौदा अपने मामा के यहां आई हुई थी।

रविवार सुबह कीर्ति अपने मामा कुलदीप के साथ साइकिल पर सवार होकर गांव भिखेवाला रोड पर खेत में जा रही थी। उसी दौरान तेजरफ्तार कार ने उनकी साइकिल को टक्कर मार दी। जिसमें कीर्ति की मौत हो गई, जबकि उसका मामा घायल हो गया। घटना को अंजाम देकर चालक मौके से फरार हो गया। घटनाओं की सूचना पाकर संबंधित थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों मृतकों के शवों का सामान्य अस्पताल में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामलों की जांच कर रही है।


Tags

Next Story